क्या मनोज तिवारी की सीट खतरे में है? एबीपी न्यूज़ के नाम पर शेयर किए जा रहे दावे की जानें सच्चाई
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद मनोज तिवारी को लेकर एबीपी न्यूज़ के नाम से दावा किया जा रहा है कि उनकी सीट खतरे में है. ये दावा पूरी तरह से फर्जी है.
Fake News Alert: लोकसभा चुनाव के लिए छह चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है और अब आखिरी और सातवें चरण का इंतजार है. इस बीच लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि इस चुनाव में किसकी जीत होगी? इस बीच सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एबीपी न्यूज़ के नाम से एक फर्जी ग्राफिक्स शेयर करते हुए इंडिया गठबंधन की जीत का दावा कर रहे हैं.
साथ ही दावा किया गया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी की जीत पर भी खतरा है और उनकी हार हो सकती है. @roshnikushal नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मनोज तिवारी तो गयो..''
फर्जी ग्राफिक्स प्लेट पर लिखा है कि कुल 543 सीटों में एनडीए को 232 से 253 सीटें मिल सकती है. जबकि इंडिया गठबंधन को 258 से 286 सीटें मिल सकती है. वहीं अन्य को 35 से 65 सीटें मिल सकती है. इस प्लेट के बीच में वीवीआईपी ओपिनियन पोल सी वोटर लिखा है. इसमें मनोज तिवारी की तस्वीर लगी है और लिखा है उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में.
बता दें कि नियम के तहत एबीपी न्यूज़ से लोकसभा चुनाव से पहले 28 दिसंबर 2023 को ओपिनियन पोल प्रसारित किया था. इस ओपिनियन पोल में मनोज तिवारी को ठीक ठाक अंतर से आगे बताया गया. साथ ही एनडीए को अधिक सीटें मिलने का अनुमान जताया गया. ये वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है. इसी से स्क्रीनशॉट लेकर शरारती तत्वों ने ग्राफिक्स से छेड़छाड़ की और इसमें मनोज तिवारी की हार का दावा किया गया.
बता दें कि इस बार मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस के कन्हैया कुमार से है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने गठबंधन किया है. मनोज तिवारी लगातार दो बार से उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद हैं. दिल्ली में 25 मई को वोट डाले गए थे और यहां रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट की घोषणा 4 जून को होगी. इससे पहले एबीपी न्यूज़ एक जून को शाम में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी करेगा.
Prashant Kanojia: प्रशांत कनौजिया ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', हाल ही में RLD से दिया था इस्तीफा