Delhi News: दिल्ली के पूर्व मेयर फरहाद सूरी (Farhad Suri) को कांग्रेस ने जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ जंगपुरा से टिकट दिया है. फरहाद सूरी ने पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे मनीष सिसोदिया को लेकर कहा कि अगर उन्होंने वहां काम किया होता तो यहां नहीं आते, उन्हें अपनी मौजूदा सीट पर अपनी सिचुएशन पता है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में फरहाद सूरी ने कहा, ''सिसोदिया साहब पहले तो तीन बार पटपड़गंज से जीते हैं. अपना क्षेत्र छोड़कर क्यों आ रहे हैं जिस शख्स ने काम किया होता है वह अपना मेहनताना मांगता है. भागता नहीं है. भागकर आएं मतलब पटपड़गंज में कोई काम नहीं किया. कुछ दिन पहले फेसबुक पर वीडियो देखी थी जिसमें पटपड़गंज के लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने कोई काम नहीं किया है. उन्हें पता है कि मौजूदा सीट पर उनकी जो सिचुएशन है वह माफिक नहीं है.''
जेल गए तो क्या लोग तिहाड़ में संपर्क करेंगे - सूरी
कांग्रेस नेता फरहाद सूरी ने आगे कहा, ''दिल्ली बड़ा शहर है. जनप्रतिनिधियों को एक्टिव बहुत रहना पड़ता है. लोग चाहते हैं कि स्थानीय लोग चुनाव लड़ें. सिसोदिया लोकल नहीं हैं. बड़े आदमी हैं बड़ी कोठियों में रहने वाले हैं. पार्टी चलाने वाले हैं. चुनकर नहीं आएंगे. चुनकर आएंगे तो लोग संपर्क कैसे करेंगे. इनके फोन तो चार पीएस के जरिए जाता है. ये बेल पर हैं. इन पर चार्जेंस हैं. कभी भी दोबारा जेल जा सकते हैं तो क्या लोग तिहाड़ में संपर्क करेंगे.''
सिसोदिया के एरिया में लैप्स हुए विधायक फंड - सूरी
फरहाद सूरी ने दावा किया पटपड़गंज में मनीष सिसोदिया का 6 करोड़ एरिया विकास फंड लैप्स हो गया उसी तरह जंगपुरा से मौजूदा विधायक का एरिया विकास फंड लैप्स हो गया. यह बहुत बड़ा जुर्म है. जंगपुरा में 24 जून की बारिश में बाढ़ जैसे हालात थे. लोगों का करोड़ का नुकसान हुआ. अगर उस फंड से विकास होता तो लोगों का नुकसान नहीं होता. इनके वादे केवल पेपर पर हैं.
फरहाद सूरी ने महिला सम्मान योजना को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये महिलाओं को 2100 रुपये देने की बात कर रहे हैं. पहले 1000 रुपये का वादा पूरा नहीं किया. अभी भी आपकी ही सरकार है तो 2100 दे सकते हैं आपको कोई दिक्कत नहीं होती.
इन्होंने शराब नीति से परिवार को नुकसान पहुंचाया - सूरी
फरहाद ने कहा किपूरी दिल्ली चले जाइए जंगपुरा में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. सफाई की बहुत बुरी हालत है. एमसीडी में इनके अंदर है. पानी साफ नहीं आ रहा. किसी भी मुद्दे पर इन्होंने काम नहीं किया. इसके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप अलग से लगे हुए हैं. जब शराब घोटाला हुआ तो एक के साथ एक बोतल दिया जा रहा था, आर्थिक रूप से कमजोर लोग घर में पैसे देने की जगह शराब खरीद कर ला रहे थे तो परिवार का भी नुकसान हुआ. ये शराब को बढ़ावा देगी कि शराब खरीदिए.
स्कूल मॉडल पर भी फरहाद सूरी ने घेरा
आप ने अपने स्कूल मॉडल का जोर-शोर से प्रचार किया है. इस पर आप प्रत्याश फरहाद सूरी ने कहा, ''ये अपना मॉडल बताते हैं कि स्कूल अच्छा है. हर साल दिल्ली में जनसंख्या बढ़ती है तो स्कूलों में एनरॉलमेंट बढ़नी चाहिए. इस साल 30 हजार एडमिशन कम हुए हैं. कहते हैं बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं तो ये बच्चे तो फिर पब्लिक स्कूल में गए होंगे ना. 9 वीं और 10वीं के रिजल्ट फेलियर की तुलना अगर शीला दीक्षित जी के कार्यकाल से करें, तो वह भी ज्यादा है.''
ये भी पढ़ें- 'प्रवेश वर्मा के घर रख हैं करोड़ों रुपये, महिलाओं को बांट रहे', CM आतिशी का चौंकने वाला दावा