हाल ही में नेशनल कैप्टिल रीजन (एनसीआर) में फरीदाबाद और मानेसर को इस मॉनसून का सबसे प्रदूषित क्षेत्र घोषित किया गया. इस सीजन में इन दोनों क्षेत्रों में पॉल्युशन लेवल सबसे ज्यादा रहा. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र द्वारा जारी डेटा के अनुसार इन दो क्षेत्रों का नाम सामने आया है.
स्टडी में पाया गया कि फरीदाबाद के सेक्टर 11 में इस मॉनसून हवा बेहद खराब थी. यह स्टडी सीएसई की अर्बन डेटा एनालिटिक्स लैब की एयर क्वालिटी ट्रैकर के तहत की गई, जिसे पिछली सर्दियों में शुरू किया गया था. इस स्टडी का उद्देश्य इस क्षेत्र में पूर्व-शीतकालीन स्तरों के दौरान प्रदूषण की शुरुआत की प्रारंभिक रेखा को समझना है. स्टडी में 1 जनवरी, 2018 से 15 अक्टूबर, 2021 तक पीएम 2.5 कंसंट्रेशन में वार्षिक और मौसमी रुझानों का आकलन किया गया. मानेसर और फरीदाबाद के सेक्टर 11 सहित तीन और स्थान इस मानसून संभावित प्रदूषण हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं.
मध्यम श्रेणी में रही गुरुग्राम में एयर क्वालिटी
गुरुग्राम में एयर क्वालिटी मध्यम श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी बुलेटिन में शुक्रवार को गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 164 था. 183 एक्यूआई के साथ फरीदाबाद जिले में भी मध्यम वायु गुणवत्ता दर्ज की गई. हालांकि गुरुग्राम की तुलना में थोड़ी खराब है. अगले दो दिनों में शहर में एक या दो बार बारिश होने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-
CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा आरोप- सपा की सरकार में आतंकवादियों की उतारी जाती थी आरती
UP Assembly Election: विधानसभा चुनाव 2017 के प्रचंड लहर में भी बीजेपी नहीं जीत पाई थी यह सीट