Cyber Fraud With Sonam Kapoor Father-in-Law: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के ससुर हरीश आहूजा (Harish Ahuja)  के साथ ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हरीश आहूजा की फरीदाबाद (Faridabad) स्थित कंपनी शाही एक्सपोर्ट (Shahi Export) से 27.61 करोड़ रुपए की साइबर ठगी हुई है. हालांकि फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे के जांच में जुटी है.


जानकारी के अनुसार देश की करीब 15 बड़ी कंपनियां इन साइबर ठगों के निशाने पर थीं, जिनमें से चार कंपनियों से फर्जी डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके थे. साइबर थाना प्रभारी बसंत ने बताया कि इस मामले में सभी मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन जांच जारी है. उन्होंने बताया कि अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. साथ ही इन कंपनियों की डिटेल खंगाली जा रही है. वहीं गिरफ्तार आरोपी संतोष ने पूछताछ के दौरान कई  खुलासे किए हैं. 


छोटा शकील का शार्प शूटर रह चुका है आरोपी


साइबर थाना प्रभारी बसंत का कहना है कि संतोष अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का शार्प शूटर रह चुका है और वह देश में अपराध की दुनिया बसाना चाहता था. इसके खिलाफ महराष्ट्र पुलिस के द्वारा भी कार्रवाई भी की गई है. कहा जा रहा है कि ठगों ने रिबेट ऑफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज लाइसेंस के जरिए इस ठगी को अंजाम दिया. दरअसल निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार कंपनी को विशेष छूट देती है, जिसे रिबेट ऑफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज लाइसेंस कहा जाता है. आरोपियों ने पता लगाया कि हरीश की कंपनी के पास कितनी रकम के रिबेट ऑफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज लाइसेंस और फिर ठगी को अंजाम दिया. आपको बता दें कि सोनम कपूर की शादी हरीश आहूजा के बेटे आनंद आहूजा से 2018 में हुई थी.


ये भी पढ़ें-


Gurugram News: गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने 9 महिलाओं समेत 38 लोगों को किया गिरफ्तार


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी हुई तेज, सोमवार तक 35 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, जानें- मौसम का पूरा हाल