Faridabad Murder: फरीदाबाद में डांडिया नाइट में युवकों ने बेटी को डांस करने के लिए किया परेशान, पिता ने रोका तो ले ली जान
Faridabad Murder News: फरीदाबाद में डांडिया नाइट में कुछ युवक एक लड़की को अपने साथ डांस करने के लिए परेशान कर रहे थे. लड़की के पिता ने विरोध किया तो युवकों ने धक्का दे दिया. इससे उनकी मौत हो गई.
Delhi-NCR News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद (Faridabad) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां डांडिया (Dandiya) खेलने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरीदाबाद के सेक्टर 86 में स्थित बीपीटीपी प्रिंसेज पार्क सोसायटी (BPTP Princes Park Society) में सोमवार को डांडिया नाइट के दौरान एक युवती के साथ तीन युवक अचानक डांस करने लगे. इसके बाद विवाद की शुरुआत हुई. युवती के पिता ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी और धक्का दे दिया. इससे उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक रिकवरी एजेंट का काम करने वाले 52 साल के प्रेम मेहता अपनी सोसायटी के डांडिया नाइट आयोजन में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि मोहल्ले के कुछ युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहे हैं. इसका उन्होंने विरोध किया. इसके बाद युवकों ने मारपीट की और उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वो बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
डांस करने का दबाव बना रहे थे युवक
मृतक प्रेम मेहता की बेटी ने एफआईआर में लिखवाया है कि डांडिया नाइट में लक्की नाम के युवक और कुछ लड़के डांस करने लगे. वो बार-बार कह रहे थे कि मेरे साथ भी डांस कर लो. इसके बाद वह असहज महसूस कर हट गई. इसके बाद भी लड़के नहीं माने और लगातार डांस करने का दबाव बना रहे थे. ऐसे में उसकी मां ने लड़कों को समझाने की कोशिश की तो गाली गलौज करने लगे.
आरोपियों ने भाई के साथ भी की मारपीट
युवती की एफआईआर के मुताबिक इसके बाद बीच बचाव करने उसके भाई आया, जिसके साथ भी मारपीट की गई. वहीं मामला बढ़ता देख उसके पिता आए तो लड़कों ने उनके साथ मारपीट की और धक्का दे दिया. फिलहाल पुलिस ने एक नामजद सहित तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढे़ें- Swiss Woman Murder Case: दिल्ली में स्विस महिला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कार में मृतका..., जानें- अब तक की बड़ी बातें