Faridabad News: फेसबुक लाइव पर उदयपुर जैसा कांड करने की धमकी देने वाला इंजीनियर गिरफ्तार, हत्या के मामले में जा चुका है जेल
Palwal News: आरोप है कि इससे पहले तौफीक दिल्ली के सरिता विहार थाना एरिया में अपने भाई की साली से दोस्ती के चलते उसके पति की हत्या कर चुका है और इस मामले में जेल भी जा चुका है.
Palwal Crime: फेसबुक लाइव कर उदयपुर जैसा हत्याकांड करने की धमकी देने वाले एक इंजीनियर को पलवल की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तौफीक बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है. पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान उसके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जाएगी. यह जानकारी भी सामने आई है कि तौफीक एक हत्या के मामले में जमानत पर था. साइबर थाना में डीएसपी विजयपाल ने बताया कि रविवार को गोरिल्ला मोहल्ला निवासी महेंद्र उर्फ आजाद पाठक ने सिटी पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी.
दोस्त ने भेजा था वीडियो का लिंक
आजाद ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को घर पर थे, उसी दौरान उनके एक जानकारी ने एक फेसबुक पेज का लिंक भेजा. जब इस लिंक को खोला गया तो पेज पर मुस्लिम रक्षा दल लिखा था. इस लिंक में एक वीडियो था जिसमें आलीमेव निवासी तौफीक उन्हें लाइव होकर जान से मारने की धमकी दे रहा था. आरोपी कह रहा था कि जैसे उदयपुर में हुआ है, उसका भी वही हाल करेगा. वीडियो में उनसे धार्मिक उन्माद फैलाने का नारा भी लगाया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
फास्ट फूड का धंधा करता है तौफीक
डीएसपी विजयपाल ने बताया कि आरोपी मूलरूप से हथीन के आलीमेव गांव का निवासी है और इंजीनियर के तौर पर कई कंपनियों में काम कर चुका है. फिलहाल उसका पलवल के मोहन नगर में रहता है, जबकि वह खुद दिल्ली के जैतपुर में रह रहा है. खबरों की मानें तो तौफीक इससे पहले अपने भाई की साली से दोस्ती के चलते उसके पति की हत्या कर चुका है. हत्या के आरोप में वह जेल भी जा चुका है. हालांकि फिलहाल वह जमानत पर बाहर है. अब वह दिल्ली के जैतपुर में फास्ट फूड का काम कर रहा था.
यह भी पढ़ें:
Shadi Muhurt In July: जुलाई में बाकी हैं शादी के सिर्फ 3 शुभ मुहूर्त, अब चार महीने बाद बजेगी शहनाई