Faridabad Murder Case: केस वापस नहीं लिया तो फरीदाबाद में सगाई समारोह में पहुंचकर मार दी गोली, पुलिस कर रही तलाश
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि सागर और आकाश नाम के दो युवक 6 दिसंबर को खरीदारी के बहाने उनके भतीजे सोनू के कपड़े की दुकान में पहुंचे और मारपीट की. साथ ही दुकान से 3,500 रुपये छीन लिए थे.
Faridabad Murder Case: फरीदाबाद के तिगांव में एक सगाई समारोह के दौरान 27 साल के शख्स की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले में मृतक के भाई ने पुलिस से शिकायत में दो युवकों का नाम बताया था. इसके बाद पुलिस ने गांव के ही उन दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि हमलावरों ने कोर्ट में चल रहे एक मामले को वापस न लिए जाने को लेकर युवक को गोली मार दी.
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि सागर और आकाश नाम के दो युवक 6 दिसंबर को खरीदारी के बहाने उनके भतीजे सोनू के कपड़े की दुकान में पहुंचे और मारपीट की. साथ ही दुकान से 3,500 रुपये छीन लिए और जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद तिगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मृतक कपिल के भाई सतनाम ने कहा कि आरोपी तब से परिवार को केस वापस लेने की धमकी दे रहा था. पुलिस के मुताबिक घटना रविवार रात करीब आठ बजे उस वक्त हुई जब सतनाम, उसका भाई कपिल, भतीजा सोनू और एक अन्य रिश्तेदार सगाई समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.
खाना खाने के दौरान मारी गोली
एफआईआर में सतनाम ने बताया है कि जब वे लोग खाना खा रहे थे, तभी सागर और आकाश वहां पहुंचे. दोनों ने पुलिस शिकायत वापस लेने की धमकी दी. कपिल के मना करने पर विवाद हो गया. इसके बाद सागर ने कपिल को गोली मार दी. बाद में उस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को तिगांव पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पीड़ित परिवार द्वारा पिछले महीने आरोपी के खिलाफ दर्ज एक मामले से संबंधित दुश्मनी थी. पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-