Faridabad Murder: फरीदाबाद में शराब के नशे में साले ने की जीजा की हत्या, दो के खिलाफ FIR
Faridabad Crime News: फरीदाबाद मुजेसर थाना के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया की शराब पीने के दौरान जीजा साले में झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर साले ने जीजा की चाकू मारकर हत्या कर दी.
![Faridabad Murder: फरीदाबाद में शराब के नशे में साले ने की जीजा की हत्या, दो के खिलाफ FIR Faridabad Murder Drunken brother-in-law killed sister husband in Faridabad FIR Faridabad Murder: फरीदाबाद में शराब के नशे में साले ने की जीजा की हत्या, दो के खिलाफ FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/46bb587ec13b3539a1491bacadccaaa51709870974422645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में मामूली कहा सुनी के दौरान एक साले ने अपने ही जीजा की चाकू गोदकर हत्या कर दी. शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में साले ने जीजा को मौत के घाट उतार दिया. लोकल थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने जीजा की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने पीड़ित को तीन बार चाकू मारा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. फरीदाबाद के मुजेसर थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. थाना पुलिस ने मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
शराब के नशे में हत्या
मुजेसर थाने के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया की शराब पीने के दौरान जीजा साले में झगड़ा हो गया और साले ने जीजा की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय अंशुल के रूप में हुई है. अंशुल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर देहात के गांव धरमपुर का रहने वाला था. वह कई वर्षों से संजय कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहे था. वह ढाई साल की बेटी का पिता था. अंशुल की पत्नी की मौसी का बेटा मोहर सिंह भी उसी के साथ रहता था. दोनों संजय कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम करते थे.
चूंकि, अंशुल की पत्नी अपने माता-पिता के घर गई हुई थी, इसलिए अंशुल और मोहर सिंह एक ही कमरे में थे. अंशुल का दोस्त मनोज भी कमरे में आया और तीनों ने शराब पीने की योजना बनाई और शराब पीते समय किसी बात पर अंशुल और मोहर सिंह में बहस होने लगी. दोनों नशे में थे और तीखी बहस के दौरान मोहर सिंह ने पास में पड़ा सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और अंशुल के पेट में घोंप दिया. दूसरा हमला गर्दन पर और तीसरा हाथ पर किया. चाकू लगते ही अंशुल खून से लथपथ हो गया. इसके बाद मोहर सिंह और मनोज भाग गए और जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी गई.
एफआईआर दर्ज
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के परिवार को सूचित किया गया और मृतक के बड़े भाई अरविंद की शिकायत पर बुधवार को मुजेसर पुलिस स्टेशन में मोहर सिंह और मनोज के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ
इंस्हपेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया की हमने मुख्य संदिग्ध मोहर सिंह को हिरासत में लिया है. पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है. इसके अलावा, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
(-राजेश यादव की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)