Delhi NCR Faridabd Railway Station: हरियाणा के फरीदाबाद ओल्ड रेल्वे स्टेशन का कायाकल्प कर उसे बहुत जल्द विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा. इस योजना पर काम की शुरुआत हो चुकी है. इस रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कर शानदार और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा. स्टेशन पुनर्निर्माण कार्य पर 262 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस परियोजना को अप्रैल 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.


फिलहाल, फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने के कारण एनआईटी गांधी कॉलोनी की तरफ से दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. स्टेशन परिसर में पैदल यात्रियों के लिए दो कॉरिडोर बनाए गए हैं. साथ ही, मल्टीलेवल पार्किंग का काम भी शुरू हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक नई बिल्डिंग में आधुनिक इंजीनियरिंग के साथ स्टेशनों के दोनों ओर आइकोनिक स्मार्ट और हरित भवन समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.


दो मंजिला होगी स्टेशन की बिल्डिंग


कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर एंड इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड के साइट इंचार्ज ने बताया कि नए सिरे से बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग दो मंजिला होगी. ऊपर मंजिल को ढका जाएगा. इस नए परिसर में फूड प्लाजा के अलावा आधुनिक वेटिंग रूम, दुकानों के क्योस्क, लाज व रेस्टोरेंट आदि बनाए जाएंगे. ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर रेलवे के विभिन्न ब्रांच के कार्यालय होंगे.


मल्टीलेवल पार्किंग में 1000 से ज्यादा गाड़ियां हों सकेंगी पार्क


साइट इंचार्ज के अनुसार एनआईटी गांधी कॉलोनी की तरफ बेसमेंट समेत 6 फ्लोर और नेशनल हाइवे की तरफ बेसमेंट समेत 4 फ्लोर की मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जा रही हैं. पार्किंग में एक हजार से अधिक वाहनों के खड़ा करने की क्षमता होगी. स्टेशन के पुनर्निर्माण के चलते एनआईटी की ओर से वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.


ऐसा होगा स्टेशन भवन आधुनिक भवन


बताते चलें कि ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे टीन शेड को हटाकर वहां पिलर बनाकर ऊपर से स्लैब डाला जाएगा हाईवे की ओर से लेकर एनआईटी की ओर तक भवन को मिला दिया जाएगा. स्लैब पड़ने के बाद नीचे से ट्रेन गुजरेंगी और ऊपर के फ्लोर पर यात्री सुविधाएं मिलेंगी. इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह आगमन व प्रस्थान की अलग-अलग सुविधा होगी.


शहर के दोनों तरफ से मिलेगी कनेक्टिविटी


नए स्टेशन भवन में स्थानीय कला और संस्कृति को दर्शाता डिजाइन बनाया जाएगा. इसमें शहर के दोनों तरफ से कनेक्टिविटी मिलेगी. गौरतलब है कि, फरीदाबाद में 59 से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है. रोजाना 10 से 12 हजार से अधिक यात्रियों का यहां पर आवागमन होता है. दिल्ली, मुंबई व दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों के सेक्शन का ये मेन रूट है. इस स्टेशन से औसतन हर दिन 5000 से अधिक टिकटों की बिक्री होती है.


यह भी पढ़ें:  ACI Report 2022: दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया का नौवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा, ये है नंबर वन