Rakesh Tikait Meets Arvind Kejriwal: किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद टिकैत ने कहा कि मैंने वकीलों के मुद्दों  को लेकर मीटिंग की.


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, ''एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट मई 2023 में दिल्ली गवर्नमेंट को दिया था. आज अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिया है कि सरकार बनते ही पहली मीटिंग में ये पास होगा.'' 


संजय सिंह ने क्या कहा?


वहीं मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और संघर्षशील किसान नेता राकेश टिकैत के बीच सार्थक मुलाकात. किसानों और वकीलों के मुद्दों पर हुई चर्चा.






राकेश टिकैत से केजरीवाल की ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बीजेपी ने किसानों को लेकर आप सरकार को घेरा है. पिछले दिनों ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर किसानों के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया था.


सिंघू बॉर्डर पर डेटे हैं किसान


इसके बाद आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया और पूछा कि पंजाब की सीमा पर किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं, वो दिल्ली आना चाहते हैं, केंद्र सरकार बातचीत क्यों नहीं कर रही है? 


अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर गुरुवार को लिखा, ''देशभर के किसानों की जानकारी के लिए मैं बता दूं कि जो तीन काले कानून केंद्र ने तीन साल पहले किसानों के आंदोलन की वजह से वापिस लिए थे, उन्हें “पालिसी” कहकर केंद्र सरकार पिछले दरवाज़े से दोबारा लागू करने की तैयारी कर रही है.''


सिंघू बॉर्डर पर डटे किसानों की मांंग है कि एमएसपी पर कानून लाया जाए. 


टिकट मिलने के बाद अलका लांबा की पहली प्रतिक्रिया, 'मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी लेकिन...'