Farmer Vijay Diwas : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के प्रस्ताव पर समझौते के बाद अब किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. किसान आंदोलन 378 दिनों के बाद स्थगित किया. ऐसे में किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद से यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित हर राज्यों किसान वापस घर लौट रहे हैं. किसानों अब 11 दिसंबर को किसान विजय दिवस के रुप में मनाएंगे. वहीं किसानों के घर लौटने के बाद हर राज्यों में किसान विजय दिवस मना रहे हैं. 



किसानों मना रहे विजय दिवस
किसानों ने प्रस्ताव समझौता होने के बाद 10 दिसंबर को किसान विजय दिवस मनाने की घोषणा की थी. लेकिन कुन्नूर प्लेन क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और अन्य के निधन के कारण ये कार्यक्रम एक दिन के लिए टाल दिया गया. वहीं शुक्रवार को घर लौटने से पहले किसानों ने शहीदों को विदाई दी. माना जा रहा है कि इस आंदोलन से राज्य के किसानों की ताकत बढ़ी है. किसान नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार किसान 11 दिसंबर को एक साथ सुबह 10.30 बजे से घर जाना शुरु करेंगे. वहीं वे 13 दिसंबर को किसान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जाएंगे. 

ये है आगे की रणनीति
वापस लौट रहे किसानों ने कहा है कि हम सरकार को झुकाकर वापस लौट रहे हैं. लेकिन 15 जनवरी को यूपी, पंजाब, हरियाणा सहित तमाम राज्यों के किसान फिर से आगे की रणनीति पर बैठक करेंगे. बता दें कि तमाम राज्यों के किसान पिछले साल 25 नवंबर से ही तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे. इसके अलावा भी किसानों की कुछ मांगें थी. केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिया है और उनकी अन्य मांगों के प्रस्ताव पर भी बात हो गई है. ऐसें में आज से हर राज्य के किसान वापस लौटने लगे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Farmers Protest: किसान आंदोलन स्थगित लेकिन क्या है आगे की रणनीति? Rakesh Tikait ने बताया


Delhi-Jaipur highway to Reopen: एक साल बाद खुलेगा दिल्ली-जयपुर हाईवे, जानें आंदोलन कर रहे किसानों ने क्या कहा?