Delhi Chalo Protest: प्रदर्शनकारी किसानों ने पांच सालों तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों के मार्फत दालें, मक्का और कपास की फसलें खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके साथ ही किसानों ने बुधवार को अपने दिल्ली चलो मार्च पर आगे बढ़ने का एलान कर दिया. बुधवार को किसान राजधानी की ओर बढ़ने का प्रयास करेंगे. वहीं पुलिस ये कोशिश है कि, किसानों को राजधानी में एंट्री न करने दी जाए. इसके लिए दिल्ली को किले में तब्दील किया गया है. किसानों के लिए इस सुरक्षा के किले को भेद पाना आसान नहीं होगा.
वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसमें उन्हें मध्य दिल्ली के कुछ व्यस्त हिस्सों से बचने और किसानों के विरोध के मद्देनजर प्रतिबंधों के कारण वैकल्पिक मार्ग लेने के लिए कहा गया है. 21 फरवरी को, विशेष यातायात व्यवस्था के कारण, आईपी फ्लाईओवर से ए-प्वाइंट की ओर और इसके विपरीत, आईटीओ चौक, डीडीयू मार्ग, बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, शांति वन क्रॉसिंग और राजघाट क्रॉसिंग पर जाने से सुबह 9.30 बजे से रात के 11.30 बजे तक बचने के लिए कहा गया है.
टिकरी और सिंघू बॉर्डर किया गया सील
अधिकारियों ने कहा कि सड़क बंद होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के तीन सीमा बिंदुओं के आसपास के इलाकों में आज यातायात की भीड़ देखी जा सकती है. टिकरी और सिंघू बॉर्डर को पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती की गई है. साथ ही दोनों बॉर्डर को सील कर दिया गया है. गौरतलब है कि, किसानों का दिल्ली चलो मार्च 13 फरवरी से शुरू हुआ था.