Delhi Traffic Advisory: किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर लगा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए ये बदलाव
Farmers Protest Live: दिल्ली में किसानों के कूच को लेकर कई इलाकों में जाम लगा हुआ है. इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
![Delhi Traffic Advisory: किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर लगा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए ये बदलाव Farmers Delhi Chalo Protest Delhi Traffic Police issued advisory Traffic Jam ann Delhi Traffic Advisory: किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर लगा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था में किए गए ये बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/c52f89dff3672675b4b824b00833adbb1707812841199367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Farmers Protest: मंगलवार को प्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने के साथ सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लगाया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सिंघु, टिकरी और औचंदी बार्डर पर यातायात व्यवस्था बदलने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. ऐसे में अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं तो एडवायजरी देख कर ही यात्रा की योजना बनाएं नहीं तो आपको परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है.
यातायात व्यवस्था में किए गए ये बदलाव
• अंतरराज्यीय बसें- एनएच-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की तरफ जाने वाले अंतरराज्यीय बसों को आईएसबीटी से मजनू का टीला, फिर सिग्नेचर ब्रिज, खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर और अंत में खेकड़ा के रास्ते केएमपी तक जाएगी.
• भारी माल वाहक- एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को सलाह दी जाती है कि वे एनएच-44 (डीएसआईआईडीसी) कट पर निकास संख्या 2 से हरीश चंदर अस्पताल क्रॉसिंग तक जाएं, फिर बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौक की ओर बढ़ें. बवाना-औचंदी रोड, औचंदी सीमा तक पहुंचते हुए, सैदपुर चौकी से होते हुए केएमपी की तरफ जा सकते हैं.
• वहीं बहादुरगढ़, रोहतक की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मुकरबा चौक से मधुबन चौक से भगवान महावीर रोड से रिठाला, पंसाली चौक, हेलीपैड, यूईआर-11 से कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट-कंझावला चौक तक बाहरी रिंग रोड लेने का सुझाव दिया गया है. जौंती गांव, जौंती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक, और हरियाणा के गांव बामनोली में प्रवेश करें और फिर वहां से वे नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड तक जा सकते हैं.
• कार एवं हल्के माल वाहकों को एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल की ओर जाने के लिए इन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है.
• एग्जिट 1 (एनएच-44) अलीपुर कट से शनि मंदिर की ओर निकलें, पल्ला बख्तावरपुर रोड वाई-प्वाइंट की ओर बढ़ें, फिर दहिसरा गांव रोड (दो लेन वाली सड़क) से एमसीडी टोल दहिसरा, जट्टी कलां रोड, सिंधू स्टेडियम, पीएस कुंडली तक जाएं, और अंत में सोनीपत, हरियाणा की ओर NH-44 पर पहुंचें.
• एग्जिट 2 एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट तक निकलें, फिर सेक्टर-A/5 रेड लाइट, रामदेव चौक, पियाउ मनियारी बॉर्डर (हरियाणा में प्रवेश) से एनएच-44 की ओर बढ़ें.
• एग्जिट 2 एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट तक निकलें, फिर सेक्टर-A/5 रेड लाइट, रामदेव चौक, सबोली मोड़, सबोली बॉर्डर (नाथूपुर के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश) की ओर बढ़ें, और टीडीआई कुंडली की ओर बढ़ें (एनएच-44).
• एग्जिट 2 एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट तक निकलें, फिर सेक्टर-A/5 रेड लाइट, रामदेव चौक, सफियाबाद मोड़, सफियाबाद बॉर्डर (हरियाणा में प्रवेश), छतेरा माजरा, जठेरी गांव तक जाएं और जुड़ें एनएच-44 तक.
• एनएच-44, डीएसआईआईडीसी कट के एग्जिट 2 से बवाना रोड की ओर निकलें, फिर झंडा चौक/बवाना की ओर जाएं, औचंदी सीमा से पहले बाएं मुड़ें, और मुंगेशपुर गांव, फिरोजपुर गांव, सैदपुर चौकी और केएमपी के मार्ग का अनुसरण करें.
• बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने की इच्छुक कारों और एलजीवी के लिए वैकल्पिक मार्ग.
• एग्जिट 2 डीएसआईआईडीसी कट से बवाना रोड की ओर निकलें, फिर कंझावला टी-प्वाइंट, कंझावला चौक से डॉ. साहिब सिंह वर्मा रोड, झंडा चौक/घेवरा होते हुए आगे बढ़ें, और सेवधा गांव के रास्ते निजामपुर सीमा की ओर दाएं मुड़ें. वहां से, NH-9 को जोड़ते हुए बहादुरगढ़ की ओर बढ़ते रहें.
• मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक बाहरी रिंग रोड लें, फिर भगवान महावीर रोड, रिठाला, पंसाली चौक, हेलीपैड, यूईआर-II से कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट-कंझावला चौक तक बाहरी रिंग रोड लेने का सुझाव दिया गया है. जौंती गांव, जौंती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक, और हरियाणा के गांव बामनोली में प्रवेश करें और फिर वहां से वे नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड तक जा सकते हैं.
‘किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार’
एडिशनल सीपी ईस्टर्न रेंज ट्रैफिक, दिनेश कुमार गुप्ता के मुताबिक "सभी सीमाओं पर पुख्ता सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और वे 24 घंटे मौजूद रहेंगे. अगर गाजीपुर बॉर्डर पर आवाजाही हुई तो उसे पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. वहीं दिल्ली से आने वाले यातायात के लिए एक उचित डायवर्जन योजना बनाई गई है, जिस से होकर वाहन दिल्ली से बाहर निकल सकेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में टूट जाएगा कांग्रेस और AAP का गठबंधन? सीएम केजरीवाल की पार्टी सिर्फ एक सीट देने को तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)