Delhi News: किसानों के मंगलवार को प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच 'दिल्ली चलो' मार्च की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. चिल्ला बॉर्डर पर भी ट्रैफिक जाम देखा गया. इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर भी लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को प्रदर्शन को लेकर दिल्ली की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके बाद भी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम से लोगों का बुरा हाल हो रहा है.
किसान के दिल्ली रवाना होने के साथ सुबह में ही दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर भारी जाम लग गया. ऑफिस आवर होने की वजह से लोग अपने घरों से निकले हैं. ऐसे में जाम की स्थिति बन गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. इसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं.
गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लगाएं गए हैं. वहीं यातायात पुलिस की तरफ से सिंधू, गाजीपुर, टिकरी और औचंदी बार्डर पर यातायात व्यवस्था बदलने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. निजी वाहनों के लिए भी कुछ प्रतिबंध लागू किए गए हैं.
दिल्ली में धारा 144 भी लागू
इसके अलावा दिल्ली पुलिस की तरफ से राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 सोमवार से ही लागू कर दी गई थी. धारा 144 के तहत दिल्ली में सभा करने, जुलूस या रैली निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Airport अथॉरिटी ने फार्मर्स प्रोटेस्ट को लेकर जारी की एडवाइजरी, यात्रियों को दी ये सलाह