Farmers Protest Highlights: हरियाणा पुलिस और RAF के सात जवान जख्मी, किसान नेता का दावा- हमारे 100 से ज्यादा लोग घायल
Kisan Andolan Live: किसानों का दिल्ली मार्च जारी है. इस बीच शंभू बॉर्डर के बाद जींद बॉर्डर पर भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं.
LIVE

Background
Farmers Protest Live: हंगामे में सात जवान जख्मी
किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे में हरियाणा पुलिस और आरएएफ के सात जवान जख्मी हुए हैं. प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर अंबाला सिटी डॉ. संगीता गोयल ने कहा कि हमारे पास सात जवानों के घायल होने की सुचना आयी है , जिसमें चार हरियाणा पुलिस के जवान हैं और तीन जवान RAF के हैं. फिलहाल सभी जवान सुरक्षित हैं. हमारी टीम पूरी तरह तैयार है.
Farmers Protest Live: अभी 100 किसान जख्मी हैं- सरवन सिंह पंढेर
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि भारत के इतिहास में और भारत की राजनीति में आज का दिन काला दिन है. हमारे ऊपर आंसू गैस के गोले चलाए गए. अभी हम बात करेंगे और फिर सुबह की रणनीति तय करेंगे. अभी 100 किसान जख्मी हैं और दो-तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं.
Farmers Protest: दिल्ली-नोएडा रूट पर भारी जाम
दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) फ्लाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया, क्योंकि किसानों के विरोध के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर भारी सुरक्षा के बीच वाहन दिल्ली से नोएडा की ओर आ रहे हैं.
#WATCH | Heavy traffic snarl seen on Delhi-Noida-Delhi (DND) flyway, as vehicles commute from Delhi to Noida amid heavily guarded Delhi borders in view of farmers' protest. pic.twitter.com/eGStNsBY1u
— ANI (@ANI) February 13, 2024
Farmers Protest: सरकार ने आज तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई- किसान नेता
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, '' हम जो कह रहे हैं वह कोई नई मांग नहीं है. यह सरकार द्वारा हमारे प्रति एक प्रतिबद्धता थी. हमने बार-बार उन प्रतिबद्धताओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था लेकिन सरकार ने आज तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई.''
Rajasthan Internet Shutdown: राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट बंद
किसान आंदोलन के चलते राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दी गई है. प्रशासन ने श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और अनुपगढ़ जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया है. 13 तारीख की मध्य रात्रि तक इंटरनेट सेवायें बंद रहेंगे. धारा 144 भी लागू की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

