Farmers Protest Highlights: हरियाणा पुलिस और RAF के सात जवान जख्मी, किसान नेता का दावा- हमारे 100 से ज्यादा लोग घायल

Kisan Andolan Live: किसानों का दिल्ली मार्च जारी है. इस बीच शंभू बॉर्डर के बाद जींद बॉर्डर पर भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 13 Feb 2024 08:12 PM
Farmers Protest Live: हंगामे में सात जवान जख्मी

किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे में हरियाणा पुलिस और आरएएफ के सात जवान जख्मी हुए हैं. प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर अंबाला सिटी डॉ. संगीता गोयल  ने कहा कि हमारे पास सात जवानों के घायल होने की सुचना आयी है , जिसमें चार हरियाणा पुलिस के जवान हैं और तीन जवान RAF के हैं. फिलहाल सभी जवान सुरक्षित हैं. हमारी टीम पूरी तरह तैयार है. 

Farmers Protest Live: अभी 100 किसान जख्मी हैं- सरवन सिंह पंढेर

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि भारत के इतिहास में और भारत की राजनीति में आज का दिन काला दिन है. हमारे ऊपर आंसू गैस के गोले चलाए गए. अभी हम बात करेंगे और फिर सुबह की रणनीति तय करेंगे. अभी 100 किसान जख्मी हैं और दो-तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं.

Farmers Protest: दिल्ली-नोएडा रूट पर भारी जाम

दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) फ्लाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया, क्योंकि किसानों के विरोध के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर भारी सुरक्षा के बीच वाहन दिल्ली से नोएडा की ओर आ रहे हैं.





Farmers Protest: सरकार ने आज तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई- किसान नेता

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, '' हम जो कह रहे हैं वह कोई नई मांग नहीं है. यह सरकार द्वारा हमारे प्रति एक प्रतिबद्धता थी. हमने बार-बार उन प्रतिबद्धताओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया था लेकिन सरकार ने आज तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई.''

Rajasthan Internet Shutdown: राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट बंद

किसान आंदोलन के चलते राजस्थान के कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दी गई है. प्रशासन ने श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और अनुपगढ़ जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया है. 13 तारीख की मध्य रात्रि तक इंटरनेट सेवायें बंद रहेंगे. धारा 144 भी लागू की गई है.

Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सिंघु बॉर्डर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए.


 





Farmers Protest: अनुराग ठाकुर की अपील

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले दिन से मोदी सरकार ने किसानो के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. हमारे केंद्रीय मंत्री ने इस सम्बन्ध में किसानों के साथ बैठक भी की है. मैं किसानों से कहना चाहूंगा की आप उग्र प्रदर्शन ना करें. 

Farmers Protest: सोनीपत पुलिस की एडवाइजरी

सोनीपत पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 44 के रास्ते अब दिल्ली में किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं हो रहा है. छोटे बड़े सभी वाहनों को दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा है.

Farmers Protest: टिकरी बॉर्डर पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा किसानों के विरोध के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Farmers Protest: किसान आंदोलन

किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब में पचास फीसदी कम डीजल और बीस फीसदी कम गैस भेजी जा सकी है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

Farmers Protest: MSP पर सरकार का बयान

किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कुछ तत्व किसानों को बदनाम करने और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर सकते हैं. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून जल्दबाजी में नहीं लाया जा सकता है. हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श की आवश्यकता है.

Farmers Protest: अंबाला में 7 जवान घायल

अंबाला की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर संगीता गोयल ने कहा कि हमारे पास 7 जवानों के घायल होने की सूचना आयी है, जिसमें चार हरियाणा पुलिस के जवान हैं और 3 जवान RAF के हैं. फिलहाल सभी जवान सुरक्षित हैं. हमारी टीम पूरी तरह तैयार है.

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का बयान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सिंघु बॉर्डर सील है. मुकरबा चौक पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. मुकरबा चौक पर, हरियाणा जाने वाले लोनी बॉर्डर की ओर या मधुबन चौक से रिंग रोड की ओर जा सकते हैं.

Farmers Protest: अशोक गहलोत का सरकार पर निशाना

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार चौधरी चरण सिंह एवं एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है और दूसरी तरफ इन्हीं दो को आदर्श मानकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग कर रहे किसानों पर आसूं गैस और वॉटर कैनन चला रही है. यह असंवेदनशीलता की पराकाष्टा है.

Farmers Protest: किसान मोर्चा का पीएम मोदी को पत्र

किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने पत्र में मांग दोहराई है. किसान संगठनों ने कहा कि एमएसपी को लेकर कानून बने. किसानों के कर्ज की माफी होगी.

Farmers Protest: आंदोलनकारी किसानों का कोई और मकसद है- अनिल विज

किसानों के आंदोलन पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि वे केंद्र सरकार से बात करना चाहते थे. केंद्र सरकार के अधिकारी यहां बात करने आए हैं. दो बार बातचीत हो चुकी है और वे उनके साथ आगे की बातचीत से इनकार नहीं कर रहे हैं. फिर भी वे दिल्ली जाने पर अड़े हुए हैं...वे दिल्ली क्यों जाना चाहते हैं? ऐसा लगता है कि उनका कोई और मकसद है. हम शांति भंग नहीं होने देंगे.

Farmer Protest: हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी

किसानों के प्रदर्शन को लेकर लगाई गई पाबंदियों पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारी भी भारतीय हैं. उन्हें आजाद घूमने का अधिकार है.

Farmers Protest: किसानों के आंदोलन पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि किसानों ने जो मांगें रखी थीं, उनमें से अधिकांश सरकार ने पूरी कर दी है. बाकी मांगों को लेकर पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय जैसे मंत्री पिछले हफ्ते से उनसे (किसानों) बात कर रहे हैं.

Farmers Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर वार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में किसानों को जो मिलना चाहिए, वो उन्हें नहीं मिल रहा है. इसलिए किसान दिल्ली की तरफ जा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है, उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे जे रहे हैं. किसान सिर्फ ये कह रहे हैं  कि हमारी मेहनत का फल हमें मिलना चाहिए.

Farmers Protest: जींद बॉर्डर पर हंगामा

शंभू बॉर्डर के बाद अब जींद सीमा पर पंजाब के किसानों की हरियाणा पुलिस से झड़प हुई है. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

Farmers Protest: MSP के लिए देंगे लीगल गारंटी- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ में कहा कि कांग्रेस पार्टी यह घोषणा करती है कि हम देश के किसानों को MSP दिलाने के लिए फसलों की व्यापक खरीद के साथ लीगल गारंटी देंगे. जब हमारी सरकार आएगी तो हम इसे लागू करेंगे.

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर का हाल

हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.


 





Farmers Protest: टिकरी बॉर्डर सील

दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. बैरिकेट्स के जरिए दिल्ली की तरफ आने जाने वाले दोनों रास्तों को बंद किया गया है. सड़क के बीचो-बीच बड़े पत्थर रखकर नेशनल हाईवे नंबर 9 को ब्लॉक किया गया है.

Farmers Protest: स्वाति मालीवाल की पीएम को चिट्ठी

किसानों के प्रदर्शन को दिल्ली में रोकने को लेकर किए गए इंतजामों पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जताई है और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी. उन्होंने कहा कि किसानों को कीलों और आंसू गैस से रोके जाने के दृश्य बेहद चिंताजनक हैं. मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे हस्तक्षेप करने और किसानों के साथ बातचीत शुरू करने और उनकी मांगों पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.

Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन का वीडियो

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पुल पर सेफ्टी बैरिकेड हटाए.





Farmers Protest: फ्लाईओवर से पुलिस बैरिकेड फेंके

प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू में फ्लाईओवर से पुलिस बैरिकेड को नीचे फेंक दिया. साथ ही  बैरिकेड को तोड़कर नीचे फेंक दिया.

Farmers Protest: 10 हजार किसान शंभू सीमा पर हैं- किसान नेता

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि करीब 10,000 लोग यहां शंभू सीमा पर हैं. किसान यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं और ड्रोन के जरिए हमारे ऊपर आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है. तब तक जारी रहेगा सरकार हमारी मांगों से सहमत है.

Farmers Protest: विजिटर्स के लिए लाल किला बंद

किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली का लाल किला अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. एएसआई अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

Farmers Protest: पुलिस पर पथराव

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिस पर पथराव किया जा रहा है, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

Delhi Farmers Protest Live: खेतों में भागे किसान

शंभू बॉर्डर पर हंगामा जारी है. पुलिस की ओर से दागे गए कई राउंड आंसू गैस के गोले के बाद प्रदर्शनकारी किसान तितर-बितर हो गए. इसके बाद खेत में घुस गए.


Farmers Protest Live: हिरासत में कई किसान

हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. वहीं अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर दिल्ली की ओर किसानों के आंदोलन के दौरान अराजकता फैलने पर हरियाणा पुलिस ने शंभू सीमा पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का फैसला

डीएमआरसी ने कहा कि सुरक्षा निर्देशों के अनुसार केंद्रीय सचिवालय, राजीव चौक, उद्योग भवन, पटेल चौक, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, जनपथ, खान मार्केट और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट्स बंद किए जा सकते हैं. हालांकि ये स्टेशन चालू रहेंगे.

Farmers Protest: सीमेंट के बैरिकेड को किसानों ने हटाया

हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों ने सीमेंट बैरिकेड को हटा दिया.





Farmers Protest: राजस्थान के मंत्री ने कहा- विपक्ष की साजिश

किसानों के दिल्ली मार्च पर राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर आंदोलन किया जा रहा है. इसका मतलब है कि इसमें विपक्षी दल शामिल है. यह मार्च किसानों के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक दलों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

Farmers Protest: हम किसानों का स्वागत करते हैं, लेकिन...- पुलिस

किसानों के दिल्ली चलो मार्च पर अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज ने कहा कि हम पंजाब से आने वाले किसानों का स्वागत करते हैं, लेकिन अगर वे ट्रैक्टरों पर यात्रा करते हैं तो यह लोगों के लिए समस्याएं पैदा करेगा. वे बसों, ट्रेनों या पैदल यात्रा कर सकते हैं. वे ट्रैक्टरों पर आते हैं तो हम उन्हें अनुमति नहीं देंगे. धारा 144 भी लगा दी गई है.

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर बवाल जारी

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हंगामा जारी है. किसान और पुलिस आमने-सामने हैं. पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. पत्थरबाजी की भी घटना सामने आई है.

Farmers Protest: लाल किले की बढ़ी सुरक्षा

दिल्ली में लाल किले पर एक्स्ट्रा फ़ोर्स की तैनाती की गई है. पैरामिलिट्री फ़ोर्स के साथ साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. दरअसल, पिछली बार किसान आंदोलन के समय लाल किले पर भारी बवाल देखने को मिला था.

Farmers Protest: केंद्र चर्चा करे- भूपिंदर सिंह हुड्डा

किसानों के मार्च पर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत किसानों के साथ चर्चा करनी चाहिए और जो वे कह रहे हैं उस पर सहमत होना चाहिए.

Farmers Protest: किसानों से सरकार की अपील

किसानों के आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों से निवेदन है कि वैसे लोगों से सावधान रहें, जो वातावरण को प्रतिकूल बनाना चाहते हैं. बहुत सारे लोग ऐसी कोशिश करेंगे कि इस तरह की स्थिति बने कि जिससे एक वातावरण प्रदूषित हो.किसान भाइयों से कहूंगा कि ऐसी चीजों से बचें. भारत सरकार किसानों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है.

Farmers Protest: कांग्रेस का वार

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा, तब मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को किसानों के खिलाफ क्रूरता, बर्बरता, दमन और दंशकाल के रूप में जाना जाएगा. किसानों की आवाज को दबाने के लिए BJP सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली को ‘पुलिस छावनी’ में तब्दील कर दिया है, जैसे किसी दुश्मन ने दिल्ली की सत्ता पर हमला बोल दिया हो.

Farmers Protest: ड्रोन से दागे गए आंसू गैस के गोले

शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने ड्रोन से दागे आंसू गैस के गोले


 





Farmers Protest: कुरूक्षेत्र में सुरक्षा

पंजाब के किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में हरियाणा के कुरूक्षेत्र में कंक्रीट स्लैब, लोहे की कीलें, बैरिकेड, कंटीले तार लगाए गए हैं.

Farmers Protest: पुलिस का रिहर्सल

दिल्ली पुलिस सिंघु बॉर्डर पर अगर किसानों का जत्था यहां पहुँचता है तो कैसे संयम रखते हुए उन्हें दिल्ली प्रवेश से रोकना है, इसका बाकयदा बैरिकेड पर रिहर्सल किया गया.

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर का वीडियो

पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े हैं.





Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर सील

जल्द ही दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह सील किया जाएगा.

Farmers Protest: हिरासत में किसान

अंबाला के शंभू बॉर्डर पर कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


 





Farmers Protest: किसानों के ट्रैक्टर में करीब 6 महीने का राशन

सूत्रों ने किसान आंदोलन को लेकर बताया कि पुलिस के पास खुफिया इनपुट है कि बॉर्डर के आसपास के रिमोट एरिया और जिन रास्तों से वाहन नहीं जा सकते वहां से पैदल ही किसानों का जत्था दिल्ली में घुसने का प्रयास करेगा. 1500 ट्रैक्टर और 500 से ज्यादा वाहनों के साथ पंजाब से किसानों ने दिल्ली कूच किया है. किसान दिल्ली में शंभू बॉर्डर (अंबाला), खनोरी (जींद) और डबवाली (सिरसा) की तरफ से दिल्ली तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. ट्रैक्टरों में करीब 6 महीने का राशन मौजूद है.

Farmers Protest: किसान आंदोलन

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च की वजह से DND क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है.


 





Farmers Protest: क्या बोले राकेश टिकैत?

राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ गलत कर रही है. अगर किसानों के साथ गलत हुआ तो हम भी आएंगे. 

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त हंगामा

हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. पुलिस ने दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. 

Farmers Protest: बहादुरगढ़ में पुलिस की तैयारी

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ में कंक्रीट स्लैब, कंटीले तार लगाए गए हैं.





Farmers Protest: नरेश टिकैत ने क्या कहा?

किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि हर राज्य के किसानों की अलग अलग मांगे हैं. किसान हमेशा आंदोलन ही करता रहेगा क्या? सरकार संज्ञान ले. सरकार का जिद्दी रवैया है. सरकार की भी जिम्मेदारी होती है. ये बड़ा घातक साबित हो रहा है. सरकार को सोचना चाहिए. बातचीत होनी चाहिए. 

Farmers Protest: किसानों का दिल्ली मार्च

किसानों का दिल्ली चलो मार्च जारी है. इस बीच किसानों ने अंबाला हाईवे को पार कर लिया है.





Farmers Protest: दिल्ली की सीमा पर 7 लेयर की सुरक्षा

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सुरक्षाकर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. किसी भी सूरत में ट्रेक्टर-ट्रॉली के साथ किसानों के दिल्ली में प्रवेश पर पूर्ण रोक का आदेश दिया गया है.सिंघू-गाजीपुर-टिकरी-चिल्ला बॉर्डर पर करीब 18 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. हर बॉर्डर पर करीब 7 लेयर की कड़ी सिक्योरिटी है.

Farmers Protest: कृषि मंत्री बोले- हम बातचीत के लिए तैयार हैं

कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों के आंदोलन पर कहा किहमें ये सुनिश्चित करना चाहिए की इसका रास्ता क्या होगा. एक फोरम बना कर के लगातार चर्चा करनी चाहिए. हमें किसानों के हितों की चिंता बहुत है. हमेशा बातचीत से नतीजा निकालने के लिए तैयार हैं.

Farmers Protest: मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर वार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किसानों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कंटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीले और बंदूक़ें… सबका है इंतज़ाम, तानाशाही मोदी सरकार ने किसानों की आवाज़ पर जो लगानी है लगाम याद है ना “आंदोलनजीवी” व “परजीवी” कहकर किया था बदनाम, और 750 किसानों की ली थी जान ? 

Farmers Protest 2024: बवाना स्टेडियम को जेल बनाने का प्रस्ताव खारिज

केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार के बवाना स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार ने कहा कि किसानों की मांगे जायज हैं

Farmers Protest: किसानों के आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर किसी वकील को आज कोर्ट तक पहुंचने में समस्या आ रही हो तो वह सूचित करें कोर्ट उसी हिसाब से मामले की सुनवाई करेगा. आज सुबह ही सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिख कर अनुरोध किया था कि अगर कोई वकील किसान आंदोलन के चलते कोर्ट न आ सके तो उसके मामले में विपरीत आदेश न पारित किया जाए.

Farmers Protest: कील के साथ पुलिस

किसानों के मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर इलाके में सड़कों पर कीलें लगाई है, ताकि गाड़ियों को रोका जा सकते.





Delhi Traffic Jam: दिल्ली पुलिस की तैयारी

दिल्ली ईस्टर्न रेंज के एडिशनल CP सागर सिंह कलसी ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च को लेकर हमने बहुत कड़े इंतजाम किए हैं. हमारा लक्ष्य है कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से रोका जाए और ट्रैफिक को लेकर असुविधा ना हो. हमारी पूरी कोशिश है कि हम इस स्थिति से शांतिपूर्ण निपट लेंगे.

Farmers Protest: मल्टी लेयर में बैरिकेडिंग

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर सिंघू सीमा पर कई लेयर्स में बैरिकेडिंग लगाई गई है.

Delhi Traffic Jam: सिंघू बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले सिंघू बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखा जा सकता है. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की है.





Farmers Protest: शंभू बॉर्डर से किसानों का मार्च

किसानों ने शंभू बॉर्डर से अपना 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू किया. इसी के मद्देनजर हरियाणा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.





Farmers Protest: झज्जर पुलिस की तैयारी

किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं और एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

Farmers Protest: फतेहगढ़ साहिब से किसान रवाना

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. इस दौरान महिला किसाने भी दिखीं.





Farmers Protest: हमने नहीं रोकी सड़कें- किसान नेता

'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम सड़कों को बाधित करेंगे. सरकार ने खुद ही सड़कें रोकी हैं.

Farmers Protest: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन की वजह से भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कई जगहों पर गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है. इसकी वजह से बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखा जा सकता है. ऑफिस टाइमिंग की वजह से ये जाम और लंबा होता जा रहा है.

Farmers Protest: किसानों पर हो रहा अत्याचार- किसान नेता

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि हमने कल बैठक के दौरान इस मुद्दे को सुलझाने और (केंद्र) सरकार के साथ टकराव से बचने के लिए अपनी पूरी कोशिश की. हमने पांच घंटे तक बैठक में भाग लिया. वे पुलिस भेज रहे हैं और हरियाणा के प्रत्येक गांव में पानी की बौछारें कर रहे हैं. हरियाणा में किसानों पर अत्याचार हो रहा है. ऐसा लगता है कि पंजाब और हरियाणा को अंतरराष्ट्रीय सीमा में बदल दिया गया है.

Farmer's Protest: गाजीपुर बॉर्डर वाहनों की लगी लंबी कतारें 

किसान संगठनों की दिल्ली मार्च की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. सुबह के समय दफ्तर जाने वाले लोग हाईवे पर फंसे हुए हैं. हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतारों ने लोगों की बढ़ाई परेशानी. 





Farmer's Protest News: 16 फरवरी को भारत बंद 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया. 

Farmer's Protest: गाजियाबाद बॉर्डर छावनी में तब्दील 

दिल्ली मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद बॉर्डर पर पूरी तरह पुलिस ने किलेबंदी की हुई है. कीलों की दीवार और सीमेंट की गार्डर से सड़कों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है. 

Farmers Protest Live: अब सरकार को समय देना उचित नहीं- सरवन सिंह पंधेर

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि कल मंत्रियों के साथ करीब 5 घंटे तक बैठक चली. हमने उनके सामने एक एजेंडा रखा. केंद्र सरकार उस पर सहमति नहीं बना पाई है. सरकार हमसे आंदोलन रोकने के लिए समय मांग रही है, लेकिन उन्होंने हमसे 2 साल पहले भी समय मांगा था, जब किसानों का आंदोलन खत्म हुआ था. हमने सोचा कि अब समय देना उचित नहीं है. अगर है तो मजबूत प्रस्ताव है तो हम समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन उनके पास कुछ भी नहीं है.

Delhi Farmers Protest Live: दिल्ली एयरपोर्ट ने दी लोगों को सलाह

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया है कि अलग-अलग सीमाओं पर आज से शुरू होने वाले किसानों के प्रत्याशित विरोध प्रदर्शन के कारण, यातायात में परिवर्तन प्रभावी रहेगा. वाणिज्यिक वाहनों के लिए, यातायात प्रतिबंध और परिवर्तन 12 फरवरी से लागू किए जाएंगे. समय पर आगमन सुनिश्चित करने के लिए, हम यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन विकल्पों के लिए टर्मिनल 1 (टी1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (टी3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का उपयोग करने के लिए दृढ़ता से प्रोत्साहित करते हैं.

Farmers Protest Live: दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाई गई

किसानों की ओर से आज राष्ट्रीय राजधानी की ओर घोषित मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.


बैकग्राउंड

Farmers Protest Live Updates: किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब और हरियाणा से किसान संगठन दिल्ली की तरफ कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं प्रशासन ने भी जगह-जगह पाबंदियां लगाई है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डरपर टिकरी और सिंघु बॉर्डर को सील कर दिया गया है. वहीं पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के मार्च को लेकर तनाव है. 


पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की. वहीं पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है.


पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उनपर पत्थरबाजी भी की है. जिंद में भी आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.


किसानों के आंदोलन की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डर इलाके में भारी जाम देखने को मिल रहा है. सबसे अधिक जाम गाजीपुर, डीएनडी और गुरुग्राम में देखे गए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.