Delhi News: 13 फरवरी को किसान संगठनों के प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले दिल्ली में लगातार सख्ती बढ़ती जा रही है. पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने पूरी दिल्ली में धारा 144 लगाई है. 12 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक धारा 144 लगाई गई है. इस दौरान कई लोगों के इक्कठा होने पर रोक लगाई गई है. प्रदर्शन और रैलियों पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही दिल्ली की सीमाओं से ट्रैक्टर-ट्रोली के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है. 


वहीं  फायर आर्म्स, ज्वलनशील पदार्थ, ईंट-पत्थर इक्कठा करने, पेट्रोल-सोडा बोतल इक्कठा करने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है. वहीं धारा 144 का उलंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए गए है.