Delhi Chalo Protest: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, टीकरी और सिंघू बॉर्डर सील
Delhi Farmer Protest: किसानों के प्रस्तावित दिल्ली चलो मार्च से पहले टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ‘दिल्ली चलो’ मार्च की अगुवाई कर रहे हैं.
Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों के प्रस्तावित दिल्ली चलो (Delhi Chalo) मार्च से पहले टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया और मंगलवार को अभ्यास किया. पुलिस ने यह कदम तब उठाया जब एक दिन पहले ही प्रदर्शनकारी किसानों ने पांच सालों तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी एजेंसियों के मार्फत दालें, मक्का और कपास की फसलें खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया.
टीकरी और सिंघू बॉर्डर सील
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि इन तीन सीमाओं पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को मंगलवार को सतर्क रहने को कहा गया है .उन्होंने कहा कि यात्रियों को दिक्कत हो सकती है. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ‘दिल्ली चलो’ मार्च की अगुवाई कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली और हरियाणा के बीच दो सीमा मार्गों- टीकरी और सिंघू को पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती के साथ सील कर दिए गए.
#WATCH | Delhi: Security arrangements at the Tikri Border as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital pic.twitter.com/VAxOfPPQNp
— ANI (@ANI) February 21, 2024
गाजीपुर सीमा के दो लेन भी बंद
वहां कंक्रीट और लोहे की कील के कई स्तरीय बैरीकेड लगाये गए हैं. गाजीपुर सीमा के दो लेन भी बंद कर दिए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि यदि जरूरत हुई तो बुधवार को गाजीपुर सीमा भी बंद की जा सकती है. वहीं किसानों के दिल्ली चलो मार्च से पहले, दिल्ली यातायात पुलिस ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें विशेष यातायात व्यवस्था के कारण राष्ट्रीय राजधानी के मध्य भागों में कई सड़कों पर जाने से से बचने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather Today: दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा असर, आज बारिश का अनुमान, जानें- IMD का ताजा अपडेट