Delhi News: किसानों के दिल्ली चलो (Delhi Chalo) के आह्वान के बीच ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) से आवाजाही नहीं हो रही है, जबकि मुबारका चौक (Mubarka Chowk) पर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है. मुबारका चौक से हरियाणा (Haryana) जाने वाले वाहनों को लोनी बॉर्डर या रिंग रोड की ओऱ जाने वाले मधुबन चौक की तरफ डाइवर्ट किया जा सकता है. दूसरी, तऱफ सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.


एक जानकारी के मुताबिक सिंघु बॉर्डर पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनी यानी लगभग 2000 जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के 616 जवान, 12 डीएसपी, 20 एसीपी और इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है.


जानें टिकरी बॉर्डर का हाल
दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. बैरिकेड्स के जरिए दिल्ली की तरफ आने जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. सड़क के बीचों-बीच बड़े पत्थर रखकर नेशनल हाईवे नंबर-9 को ब्लॉक कर दिया गया है. टिकरी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ जाने वाले अन्य रास्तों को भी बंद किया गया है. वज्र वाहनों में पुलिस कर्मी तैनात हैं.






बहादुरगढ़ में हुई यह तैयारी
बहादुरगढ़ में सेक्टर 9 मोड़ पर पुलिस ने पहले ही दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. सिमेंटिड बैरिकेड को मिलाकर पुलिस कंक्रीट भरवा रही है. पुलिस बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 मोड़ पर कंक्रीट की दीवार बनवा रही है. झज्जर के एसपी अर्पित जैन और दिल्ली पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इलाके का निरीक्षण किया है. उधर, हरियाणा और दिल्ली पुलिस एक दूसरे के साथ इनपुट शेयर कर रही है. लोहे के बड़े बड़े सरिए भी हरियाणा पुलिस लगा रही है. बहादुरगढ बाईपास के पास हरियाणा पुलिस किसानों को रोकेगी. 


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने फ्लाईओवर के सेफ्टी बैरियर्स नीचे फेंके, देखें वीडियो