Farmer Protest: फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान, 20 मार्च को दिल्ली में जुटने का आवाहन
Kisan Mahapanchayat: संयुक्त किसान मोर्चा ने कुरुक्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई प्रदेशों के किसान संगठन शामिल हुए. एक 20 मार्च को दिल्ली कूच की तैयारी की जा रही है.
![Farmer Protest: फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान, 20 मार्च को दिल्ली में जुटने का आवाहन Farmers Protest 2023 Samyukt Kisan Morcha announced to take out Delhi March on 20 March Farmer Protest: फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में किसान, 20 मार्च को दिल्ली में जुटने का आवाहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/03f83fa08f632c67e666c5e5dffe32a61675992897041449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ने वाले हैं. फिर एक बार दिल्ली की सड़कों पर किसानों की भारी भीड़ दिखाई देने जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने दोबारा बड़े आंदोलन का एलान किया है. अब 20 मार्च को दिल्ली कूच कर महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) की तैयारी की जा रही है. ये फैसला हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में गुरुवार को हुई एक राष्ट्रीय बैठक में SKM ने लिया है. इस बैठक में यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई प्रदेशों के किसान संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए थे.
20 मार्च को दिल्ली कूच की तैयारी
संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है लंबित मांगों को लेकर किसान फिर से आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं. इन मांगों को लेकर देशभर के किसान अब 20 मार्च को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. उनका कहना है किसान आंदोलन के समय सरकार ने जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं किए है सरकार अपने वादों को भूल गई है. ऐसे में सरकार को उन वादों को याद दिलान के लिए दिल्ली में महापंचायत की जाएगी. वही इसी महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर फैसला किया जाएगा.
किसानों का बनेगा एक अलग संविधान
संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि महापंचायत में लोकसभा चुनावों के लिए भी रणनीति तय की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा लोकसभा चुनावों के समय सरकार को घेरने का काम करेगा ताकि उसकी मांगों को पूरा किया जा सके. वही किसान नेता डॉ. सुनील ने कहा कि किसान आंदोलन से हमें बहुत कुछ चीजें सीखने को मिली है अब संयुक्त किसान मोर्चा किसानों का एक संविधान बनाने जा रहा है. फिर इस संविधान के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे और साथ ही एक 31 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया जाएगा.
संयुक्त किसान मोर्चा की मांग
कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में हुई बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी मांगों को जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगें है किसानों से किए गए वादे पूरे हो, एमएसपी को लागू किया जाए, किसान का कर्ज माफ, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना.
यह भी पढ़ें: Amritsar: अमृतसर में 15 किलो हेरोइन, 8 लाख कैश के साथ 17 साल का लड़का गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)