Farmers Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंदोलन के दौरान मरनेवाले किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसान जब तक आंदोलन पर बैठ हैं हमारा समर्थनन उनके साथ है. आंदोलन स्थल से उठने के मुद्दे पर उन्होंने किसानों की राय पर छोड़ा. उन्होंने कहा कि किसान तय करेंगे आंदोलन से कब उठना है. अरविंद केजरीवाल ने 700 मृत किसानों के परिवारों को उचित मुआवजा देने का मुद्दा उठाया.


दिल्ली के सीएम ने कहा कि किसानों की मांगों का पूरी तरह समर्थन किया. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की भी उन्होंने मांग की. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि किसानों की MSP की मांग जायज है. किसान आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे. इस मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दर्ज मुकदमों को झूठा बताते हुए वापस लेने की मांग की.






गौरतलब है कि पिछले साल आज ही के दिन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन शुरू किया था. आंदोलन के एक साल पूरा होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बिल पर मुहर लगा दी. कैबिनेट ने सर्वसम्मति से कृषि बिल वापस लेने का प्रस्ताव पास कर दिया है. आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान बड़ी संख्या में गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए हैं. हरियाणा के बहादुरगढ़ में विरोध की पहली बरसी पर 'किसान महापंचायत' का आयोजन किया गया. इस मौके पर राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं और बिना सरकार से बातचीत के आंदोलन खत्म करने का मंसूबा नहीं है. 


Parambir Singh : वसूली के केस में ठाणे नगर पुलिस थाने में पेश हुए परमबीर सिंह


Constitution Day 2021: संविधान दिवस आज, जानिए इस विशेष मौके पर किस राजनेता ने क्या कहा