Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने यूपी, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों की ओर से मंगलवार को दिल्ली मार्च के आह्वान को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूरी पढ़ लें. ऐसा करने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी दिल्ली, सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ करनाल, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़ आदि क्षेत्रों के लोगों की परेशानियों को देखते हुए जारी की है. अगर आप भी किसी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं, तो यह जान लें कि दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी में क्या है?
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Traffic Advisory) : दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर के आसपास पानीपत व करनाल आदि की ओर जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान:
अंतरराज्यीय बसें
- एनएच-44 से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनूं का टीला से सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक से लोनी बॉर्डर से खेकड़ा के रास्ते केएमपी तक जाएंगी.
एचजीवीएस बसें
- दिल्ली पुलिस ने NH-44 से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने का इरादा रखने वाले HGV को NH-44 (DSIIDC) पर निकास संख्या 2 लेने का सुझाव दिया है. इस रूट से हरीश चंदर अस्पताल क्रॉसिंग से बवाना रोड क्रॉसिंग और वहां से बवाना चौक और फिर बवाना-औचंदी रोड रोड से सैदपुर चौकी होते हुए औचंदी बॉर्डर से रास्ते केएमपी तक पहुंचा जा सकता है.
- बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने के इच्छुक एचजीवीएस को मुकरबा चौक से मधुबन चौक, भगवान महावीर रोड से रिठाला से पंसाली चौक से हेलीपैड से यूईआर-11 से कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट- कंझावला चौक तक बाहरी रिंग रोड लेने का सुझाव दिया गया है. जौंती गांव से जौंती बॉर्डर, निजामपुर बॉर्डर तक और हरियाणा के गांव बामनोली में प्रवेश करने के बाद आगे नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड तक पहुंचा जा सकता है.
कार/एलजीवीएस वाहन
- एनएच-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत करनाल आदि की ओर जाने की इच्छुक कारों/एलजीवी को निम्नलिखित में से किसी भी मार्ग पर आगे बढ़ने का सुझाव पुलिस की ओर से दिया गया है.
- एनएच-44 अलीपुर कट से शनि मंदिर, पल्ला बख्तावरपुर रोड, वाई-प्वाइंट से दहिसरा गांव रोड तक, एमसीडी टोल तक दो लेन वाली सड़क से बाहर निकलें और दहिसरा से जट्टी कलां रोड से सिंघु स्टेडियम से पीएस कुंडली तक, एनएच-44 सोनीपत हरियाणा की ओर आगे बढ़ा जा सकता है.
- वाहन चालक एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट से सेक्टर-ए/5 रेड लाइट से रामदेव चौक तक बाहर निकलें. फिर रामदेव चौक से पियाउ मनियारी बॉर्डर (हरियाणा में प्रवेश) कर NH-44 की ओर आगे बढ़ें.
- इसी तरह वाहन चालक एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट तक बाहर निकलें. सेक्टर-ए/5 रेड लाइट से रामदेव चौक तक और उसके बाद रामदेव चौक से सबोली मोड़ तक जाने के बाद सबोली सीमा नाथूपुर से टीडीआई कुंडली (एनएच-44) के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश कर सकते हैं.
- एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट से सेक्टर-ए/5 रेड लाइट से रामदेव चौक से सफियाबाद मोड़ से सफियाबाद सीमा से बाहर निकलें, हरियाणा में प्रवेश करते हुए चटेरा माजरा से जथेरी गांव तक एनएच-44 को कनेक्ट करें.
- एनएच-44 के गेट नंबर दो से डीएसआईआईडीसी कट से बवाना रोड की ओर झंडा चौक/बवाना से औचंदी रोड पर औचंदी सीमा से पहले बाएं मुड़ें, मुंगेशपुर गांव से फिरोजपुर गांव से सैदपुर चौकी तक केएमपी की ओर आगे बढ़ा जा सकता है.
बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाली कारों-एलजीवीएस के वाहन चालक के लिए सुझाव:
- डीएसआईआईडीसी कट से बवाना रोड की ओर कंझावला टी-प्वाइंट से कंझावला चौक से डॉ. साहिब सिंह वर्मा रोड से झंडा चौक घेवरा तक बाहर निकलें और सेवधा गांव से एनएच-9 को जोड़ने वाले बहादुरगढ़ तक दाएं निजामपुर सीमा की ओर आगे बढ़ें.
- इसी तरह बाहरी रिंग रोड को मुकरबा चौक से मधुबन चौक से भगवान महावीर रोड से रिठाला से पंसाली चौक से हेलीपैड से यूईआर-II से कंझावला रोड- कराला टी-प्वाइंट कंझावला चौक से जौंती गांव से जौंती बॉर्डर-निजामपुर बॉर्डर तक लें और हरियाणा गांव में प्रवेश करें बामनोली और नाहरा-नाहरी होते हुए आगे जा सकते हैं.