Farmers Protest: दिल्ली के पांच बॉर्डर सील, सुरक्षा का पहरा पहले से ज्यादा सख्त, प्रोटेस्टर्स को एंट्री की इजाजत नहीं
Delhi Chalo 2: फामर्स प्रोटेस्ट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों सहित अब डीएनडी व अन्य मार्गों पर भी बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया है.
Delhi Farmers Protest News: हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर मंगलवार को किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर मचे बवाल, आंसू गैस के गोले चलने और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद से किसान आंदोलन पहले से ज्यादा तूल पकड़ने लगा है. पंजाब और हरियाणा के किसान शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए डटे हुए हैं. इस बार भी किसानों को देशभर से समर्थन मिलने लगे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पांच बॉर्डर्स को सील कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने ऐतिहासिक लाल किला इलाके में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी है.
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को शंभू बॉर्डर की घटना को देखते हुए सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है. किसान दिल्ली में एंट्री न कर सकें इसके लिए पहले से ज्यादा कंक्रीट की दीवारें बनाने, सड़कों पर कंटीली तोरों से घेरेबंदी और लोहे के कीलों वाले गार्डर से सड़कों को ब्लॉक करने का काम जारी है. दिल्ली के राजिंदर नगर इलाकें में भी सुरक्षा गश्त को बढ़ा दिया गया है.
#WATCH | Delhi: More concrete is being poured between the concrete slabs at the Tikri Border to make the border stronger on day 2 of the farmers' march towards the National Capital pic.twitter.com/kyhtGlD8iv
— ANI (@ANI) February 14, 2024
दिल्ली बॉर्डर पर सिक्योरिटी अलर्ट
वहीं किसानों के जोरदार प्रदर्शन का परिणाम यह निकला है कि दिल्ली की घेरेबंदी में जुटी सुरक्षा एजेंसियों दिल्ली एनसीआर की पांच सीमाओं को सील कर दिया है. जिन सीमाओं को सील किया गया है उनमें सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, झरोदा, चिल्ला बॉर्डर शामिल हैं. अब डीएनडी पर भी बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया गया है. ताकि किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ राजधानी में प्रवेश ना कर सकें. दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है.
#WATCH | Delhi: Early morning visuals of the security arrangements at the Gazipur Border as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital. pic.twitter.com/K4LttnpXca
— ANI (@ANI) February 13, 2024
अब डीएनडी पर बैरिकेडिंग
उत्तर प्रदेश के साथ लगने वाले चिल्ला और गाजीपुर सीमाओं को भी सील किया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर बैरिकेड्स, लोहे की कीलें और कंक्रीट के बैरिकेड्ट लगा दिए गए हैं. डीएनडी पर सुरक्षा का सख्त पहरा लगा दिया गया है. कुल मिलाकर फार्मर्स प्रोटेस्ट दिल्ली चलो 2.0 का असर अब दिल्ली एनसीआर में भी दिखने लगा है.