किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर दिल्ली की अलग-अलग बॉर्डर्स किसानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. किसानों के इस हुजूम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले पैसेंजर्स को दूसरे रास्तों से आने के लिए कहा है. वहीं अगर आप दिल्ली से बाहर जा रहे हैं तो इसको लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. आइए जानते हैं कौनसे रूट से जाया जा सकता है.
ये रूट हैं क्लियर
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के चलते लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. यातायात पुलिस ने दिल्ली जाने के लिए विकास मार्ग या जीटी रोड वाला रूट चुनने की राय दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्वीट किया गया, ''गाजीपुर अंडरपास के चारों तरफ स्थानीय पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाने के कारण गाजियाबाद से दिल्ली मार्ग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहेगा. यात्रियों से दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक रूप से विकास मार्ग या जीटी रोड अपनाने के लिए कहा गया है.''
दिल्ली में जमा हुए किसान
बतादें कि किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान बड़ी संख्या में गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए हैं. हरियाणा के बहादुरगढ़ में तीन कृषि कानूनों के विरोध की पहली बरसी पर किसानों ने 'किसान महापंचायत' आयोजित की. इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है और बिना सरकार से बातचीत के आंदोलन खत्म करने का प्लान नहीं.
सरकार नहीं करना चाहती बात-टिकैत
किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, अभी तो आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं. बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा.
ये भी पढ़ें
Constitution Day: सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, कहा- शोषितों, वंचितों की आवाज है संविधान