Farmers Protest: पंजाब के शंभू बॉर्डर से हटाए गए किसान, कार्रवाई पर AAP का आया बड़ा बयान
Farmer Protest Shambhu Border: आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पंजाब की अर्थव्यवस्था के लिए शंभू बॉर्डर को खोलना भी जरूरी है लेकिन पार्टी किसानों की मांगों के साथ हमेशा खड़ी है

Farmers Protest: आम आदमी पार्टी ने पंजाब के शंभू बॉर्डर को प्रदर्शनकारी किसानों से खाली कराए जाने पर स्थिति साफ कर दी है. आप ने कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था के लिए शंभू बॉर्डर को खोलना भी जरूरी है लेकिन पार्टी किसानों की मांगों के साथ हमेशा खड़ी है. सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि किसानों का साथ सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी ने दिया. उन्होंने कहा, "किसानों के खिलाफ लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध किया. तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्टेडियम को जेल नहीं बनने दिया. किसानों की आवाज उठाने पर संसद से मुझे निलंबित कर दिया गया."
आप सांसद ने केंद्र सरकार से किसानों को एमएसपी की गारंटी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि एमएसपी के लिए लंबे समय तक पंजाब का रास्ता रोककर रखा जानाउचित नहीं है. संजय सिंह ने कहा, "स्थिति को बिगाड़ने के लिए सिर्फ केंद्र की सरकार जिम्मेदार है. केंद्र सरकार एमएसपी गारंटी कानून पर एक घंटे के अंदर फैसला ले सकती है." उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों का रास्ता बंद करना कहां तक उचित है.
पंजाब का शंभू बॉर्डर खाली
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है. तीन काले कानून के खिलाफ संघर्ष में भी आप ने किसानों का साथ दिया. उन्होंने कहा, "पिछले एक साल से किसान शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए थे. बॉर्डर बंद होने से पंजाब की अर्थव्यवस्था और व्यापार को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा था. पंजाब सरकार ने ड्रग्स और नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है. युद्ध को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि पंजाब की अर्थव्यवस्था, व्यापार, नौकरी बढ़े. हाईवे पंजाब के लिए लाइफलाइन है. इसलिए हाईवे को खोलना बहुत महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार से किसानों की मांगों का आप समर्थन करती है."
AAP ने स्टैंड किया साफ
राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निवारण केंद्र सरकार ही कर सकती है. किसान केंद्र सरकार से मांग करें. पंजाब में रास्ता ब्लॉक करने किसानों को भी नुकसान है. उन्होंने कहा, "पंजाब सरकार किसानों की हितैषी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान बातचीत के लिए 24 घंटे तैयार हैं. किसानों को मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए." संदीप पाठक ने किसान नेताओं को हिरासत में लेने के मुद्दे पर कहा कि पुलिस स्टैंडर्ड प्रक्रिया का पालन कर रही है. धरनास्थल पर बैठे ज्यादातर किसान खुद ही उठकर चले गए. आप सांसद ने किसानों को उचित तरीके से मांग उठाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार की पहल! अब घर-घर मिलेगी मुफ्त दंत चिकित्सा, 6 मोबाइल क्लीनिक वैन की शुरुआत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
