Delhi Traffic Advisory: किसानों के 'दिल्ली मार्च' को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, बंद रहेंगे ये रूट, घर से निकलने से पहले देखें एडवाइजरी
Farmers Protest: किसान संगठनों की तरफ से 13 फरवरी से प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. वहीं सीमावर्ती इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है.
Delhi News: किसानों के 'दिल्ली-चलो' आंदोलन के मद्देनजर, दिल्ली की सीमाओं पर आज से वाणिज्यिक वाहनों के लिए और 13 फरवरी, 2024 यानी कल से सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लगाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है. इस वजह से आज से दिल्ली की सीमाओं पर यातायात व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा. यातायात पुलिस ने सिंधू, गाजीपुर, टिकरी एवं औचंदी बार्डर पर यातायात व्यवस्था बदलने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
एडवायजरी के अनुसार दिल्ली की सीमाओं के आसपास आज से वाणिज्यिक वाहनों के लिए यातायात में बदलाव किया गया है. वहीं निजी वाहनों के लिए कल से प्रतिबंध लागू होंगे.
वाहनों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने किए गए बदलाव
• अंतरराज्यीय बसें- एनएच-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की तरफ जाने वाले अंतरराज्यीय बसों को आईएसबीटी से मजनू का टीला, फिर सिग्नेचर ब्रिज, खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर और अंत में खेकड़ा के रास्ते केएमपी तक जाने के लिए पुनर्निर्देशित किया जाएगा.
• भारी माल वाहक- एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को सलाह दी जाती है कि वे एनएच-44 (डीएसआईआईडीसी) कट पर निकास संख्या 2 से हरीश चंदर अस्पताल क्रॉसिंग तक जाएं, फिर बवाना रोड क्रॉसिंग, बवाना चौक की ओर बढ़ें. बवाना-औचंदी रोड, औचंदी सीमा तक पहुंचते हुए, सैदपुर चौकी से होते हुए केएमपी की तरफ जा सकते हैं.
• वहीं बहादुरगढ़, रोहतक की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक बाहरी रिंग रोड, फिर भगवान महावीर रोड, रिठाला, पंसाली चौक, हेलीपैड, यूईआर-द्वितीय, कंझावला रोड, कराला टी-प्वाइंट तक जाने का सुझाव दिया गया है. वे कंझावला चौक, जौंती गांव, जौंती सीमा/निजामपुर सीमा, और हरियाणा गांव बामनोली में प्रवेश करें और फिर वहां से वे नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड होते हुए आगे बढ़ सकते हैं.
• कार एवं हल्के माल वाहकों को एनएच-44 के रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल की ओर जाने के लिए इन परिवर्तित मार्गों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है.
• एग्जिट 1 (एनएच-44) अलीपुर कट से शनि मंदिर की ओर निकलें, पल्ला बख्तावरपुर रोड वाई-प्वाइंट की ओर बढ़ें, फिर दहिसरा गांव रोड (दो लेन वाली सड़क) से एमसीडी टोल दहिसरा, जट्टी कलां रोड, सिंधू स्टेडियम, पीएस कुंडली तक जाएं, और अंत में सोनीपत, हरियाणा की ओर NH-44 पर पहुंचें.
• एग्जिट 2 एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट तक निकलें, फिर सेक्टर-A/5 रेड लाइट, रामदेव चौक, पियाउ मनियारी बॉर्डर (हरियाणा में प्रवेश) से एनएच-44 की ओर बढ़ें.
• एग्जिट 2 एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट तक निकलें, फिर सेक्टर-A/5 रेड लाइट, रामदेव चौक, सबोली मोड़, सबोली बॉर्डर (नाथूपुर के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश) की ओर बढ़ें, और टीडीआई कुंडली की ओर बढ़ें (एनएच-44).
• एग्जिट 2 एनएच-44 डीएसआईआईडीसी कट से हरीश चंदर अस्पताल रेड लाइट तक निकलें, फिर सेक्टर-A/5 रेड लाइट, रामदेव चौक, सफियाबाद मोड़, सफियाबाद बॉर्डर (हरियाणा में प्रवेश), छतेरा माजरा, जठेरी गांव तक जाएं और जुड़ें एनएच-44 तक.
• एनएच-44, डीएसआईआईडीसी कट के एग्जिट 2 से बवाना रोड की ओर निकलें, फिर झंडा चौक/बवाना की ओर जाएं, औचंदी सीमा से पहले बाएं मुड़ें, और मुंगेशपुर गांव, फिरोजपुर गांव, सैदपुर चौकी और केएमपी के मार्ग का अनुसरण करें.
• बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने की इच्छुक कारों और एलजीवी के लिए वैकल्पिक मार्ग.
• एग्जिट 2 डीएसआईआईडीसी कट से बवाना रोड की ओर निकलें, फिर कंझावला टी-प्वाइंट, कंझावला चौक से डॉ. साहिब सिंह वर्मा रोड, झंडा चौक/घेवरा होते हुए आगे बढ़ें, और सेवधा गांव के रास्ते निजामपुर सीमा की ओर दाएं मुड़ें. वहां से, NH-9 को जोड़ते हुए बहादुरगढ़ की ओर बढ़ते रहें.
• मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक बाहरी रिंग रोड लें, फिर भगवान महावीर रोड, रिठाला, पंसाली चौक, हेलीपैड, यूईआर-II, कंझावला रोड, कराला टी-प्वाइंट, कंझावला चौक, जौंती गांव, जौंती बॉर्डर.
• गाजीपुर बार्डर से गाजियाबाद जाने वाले यातायात को अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आइएसबीटी आनंद विहार और यूपी गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा सीमा से बाहर निकल सकेंगे.
• एनएच-44 से हरियाणा जाने के लिए चार रूट निर्धारित
• डाबर चौक-मोहन नगर- गाजियाबाद हापुड रोड-जीटी रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे-डासना-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.
• इंद्रपुरी लोनी-पूजा पावी-पंचलोक- मडोला-मसूरी-खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.
• दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पूजा पावी से पंचलोक -मंडोला-मसूरी-खेकडा पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी विकल्प हो सकता है.
• ट्रॉनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला -मसूरी- खेकडा-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.