Farmers Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को लेकर जारी की नई एडवाजरी, आप भी जानें
Delhi Traffic Advisory: किसानों के 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन का असर बुधवार को भी देखा गया. अवरूद्ध होने से आम लोगों को दिल्ली आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![Farmers Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को लेकर जारी की नई एडवाजरी, आप भी जानें farmers protest traffic police issued advisory for commuters Farmers Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को लेकर जारी की नई एडवाजरी, आप भी जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/00ea9acd3d984f093685f747531185261707930073833490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में एंट्री के लिए किसानों का प्रदर्शन जारी है वे शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर जुटे हुए हैं. इस वजह से दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में बुधवार को ट्रैफिक बदहाल रही है. पुलिस ने किसानों की एंट्री रोकने के लिए बॉर्डर पर कई लेयर के बैरिकेड लगा रखे हैं. उधर, सिंघू और टीकरी बॉर्डर को पूरी तरह से बंद रहा, हालांकि गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही की इजाजत दी गई थी. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक एनएच-44 पर सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) सील है. वहां से आवाजाही नहीं हो रही है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हरियाणा, पंजाब या हिमाचल जाने वाली इंटर स्टेट बस और एचजीवी कमर्शल ट्रक मजनू का टीला के पास आउटर रिंग रोड पर डाइवर्ट किया जाएगा ताकि वे सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक की ओर लोनी बॉर्डर से ईस्टर्न पेरिफेरल रो़ड की ओर जा सकें. संजय गांधी ट्रांसपोर्ट के लिए जाने वाली आजादपुर मंडी से निकलने वाले ट्रक को आजादपुर मंडी से डाइवर्जन लेना होगा. ये ट्रक आउटर रिंग रोड, हैदरपुर वाटर प्लांट की तरफ जाने वाली सर्विस रोड का इस्तेमाल करेंगे और रोहिणी जेल रोड सेक्टर 18, बादली मेट्रो स्टेशन और संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने के लिए यूटर्न लेंगे.
आम लोगों को हो रही है बॉर्डर सील होने से समस्या
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच अप्सरा और गाजीपुर बॉर्डर ट्रैफिक के लिए खुली हैं. दोनों ही तरफ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं. उधर, दिल्ली पुलिस ने बताया कि यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है. प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने विभिन्न सड़कों पर बैरिकेड्स और कंक्रीट के स्लैब लगाए हैं. लोगों को पैदल ही दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू सीमा पार करनी पड़ी. इस व्यवस्था के कारण आम लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. एक शादी में शामिल होने के लिए उत्तर-पूर्व दिल्ली जा रहे हरियाणा के करनाल के रहने वाले हेम सिंह ने बताया कि उनकी बस को बॉर्डर से एक किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि हमें किसान आंदोलन का पता था लेकिन यह नहीं जानते थे कि रास्ते में फंस जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Sharjeel Imam: दिल्ली की अदालत ने शरजील इमाम की बेल पर फैसला रखा सुरक्षित, 17 फरवरी को आएगा आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)