Delhi Kisan Andolan: दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब के किसान, कल 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन के लिए दिल्ली पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में 16 फरवरी को बंद का ऐलान किया है. जिसके लिए भी तैयारियां अंतिम चरण में है.

इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने जनता से समर्थन और सहयोग की अपील करते हुए बंद के लिए दिशा- निर्देश भी जारी कर दिया है. एसकेएम के कहा कि कॉर्पोरेट लूट को खत्म कर, कृषि और भारत को बचाना है और इसलिए उन्होंने 16 फरवरी को बंद का आह्वान कर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण इलाकों में गतिविधियों को बंद रखने का ऐलान किया है.

अनाज-सब्जी मंडियां समेत सब कुछ रहेगा बंद
ऐसे में गांव में सभी कृषि गतिविधियां, मनरेगा कार्य, ग्रामीण कार्य बंद रहेंगे. कोई भी किसान, खेतों में काम करने वाले मजदूर, ग्रामीण मजदूर काम पर नहीं जाएंगे. सब्जियों, अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद निलंबित रहेगी और गांव की सभी दुकानें, अनाज मंडियां, सब्जी मंडियां, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान और निजी क्षेत्र के उद्यमों को बंद रखा जाएगा. शहरों की दुकानें और प्रतिष्ठान भी हड़ताल के दौरान बंद रहेंगे.

सार्वजनिक और निजी परिवहन के सड़कों पर चलने पर रहेगी रोक
इसके अलावा सार्वजनिक और निजी परिवहन सड़कों पर नहीं चलेंगे. हालांकि, एम्बुलेंस, मृत्यु, विवाह, दवा की दुकानें, समाचार पत्र आपूर्ति, बोर्ड परीक्षा, यात्रियों की एयरपोर्ट तक आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा. किसान चक्का जाम, रास्ता रोको, रोड धरना में शामिल होंगे. गांव, तहसील और जिला केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रदर्शन और सार्वजनिक बैठकें होंगी. 


ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली की तरफ कूच करेंगे 200 किसान संगठन, धारा 144, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन चीजों पर लगा बैन