Delhi News: पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर फिलहाल शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच पांचवें दौर की बैठक की मंत्रणा भी जारी है. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा पांचवें दौर की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा को शामिल करने की नई पहल को देखते हुए किसानों ने दिल्ली कूच को आज से दो दिन आगे के लिए टाल दिया है. साफ है कि पांचवें दौर की बैठक में बात न बनने पर आंदोलनकारी किसान दिल्ली के लिए कूच कर सकते हैं.
इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है वो दो दिनों के दौरान ट्रैफिक एडवाजरी का पालन करें. ट्रैफिक पुलिस जो हिदायत दें, उसका पालन जरूर करें.
ये है नया ट्रैफिक प्लान
हिरन कुदना कट से हिरन कुदना गांव की ओर बाएं मुड़ें, फिर दाएं मुड़ें और दिचाऊं कलां हिरन कुदना मार्ग पर पांच किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद दिचाऊं कलां गांव-नांगलोई स्टैंड की तरफ दाएं मुड़ें. उसे बाद नजफगढ़ फिरनी रोड से दिल्ली गेट स्टैंड से दाएं मुड़ें छावला स्टैंड से दाएं मुड़ें, ढांसा स्टैंड-टर्न लेफ्ट नजफगढ़ ढांसा रोड जाफरपुर कलां गांव, रावता मोड़ तक आगे बढ़ने के बाद दौराला रोड पर बाएं मुड़ें और उजवा गांव -रावता गांव दौराला बॉर्डर तक 3 किलोमीटर तक आगे बढ़ने के बाद झज्जर, गुरूग्राम, रोहतक हरियाणा की ओर आगे बढ़ें.
हिरन कुदना कट से हिरन कुदना गांव की ओर बाएं मुड़ें, फिर दाएं मुड़ें दिचाऊं कलां हिरन कुदना मार्ग से होते हुए दिचाऊं कलां गांव नांगलोई स्टैंड से बाएं मुड़ें. फिर नजफगढ़ फिरनी रोड से दिल्ली गेट स्टैंड दाएं मुड़ें और छावला स्टैंड से होते हुए नजफगढ़ छावला रोड, झटिकरा मोड़ पहुंचें, वहां से दाएं मुड़ें झटिकरा गांव से फिर बाएं मुड़ें झटिकरा बॉर्डर की ओर पहुंचें. वहां से झज्जर, गुरूग्राम, रोहतक हरियाणा की ओर आगे बढ़ सकते हैं.- नीलवाल गांव कट-दिचाऊं कलां गांव से नांगलोई स्टैंड और वहां से बाएं मुड़ने के बाद फिर दाएं मुड़ें और नजफगढ़ फिरनी रोड से होते हुए दिल्ली गेट स्टैंड और उसे बाद दाएं मुड़ते हुए छावला स्टैंड तक पहुंचें. फिर दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड से बाएं मुड़ें और नजफगढ़ ढासा रोड जाफरपुर कलां तक गांव आगे बढ़ने के बाद रावता मोड़ पर बाएं मुड़ें दौराला रोड से उजवा गांव, रावता गांव, दौराला बॉर्डर से होते हुए झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक हरियाणा की ओर आगे बढ़ें.
- नीलवाल गांव कट-दिचाऊं कलां गांव से नांगलोई स्टैंड से बाएं मुड़ने के बाद फिर दाएं मुड़ें, नजफगढ़ फिरनी रोड दिल्ली गेट स्टैंड दाएं मुड़ें और छावला स्टैंड तक आगे बढ़े, फिर नजफगढ़ छावला रोड - झटिकरा मोड़ से दाएं मुड़ें झटिकरा गांव बाएं मुड़ें झटिकरा बॉर्डर झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक की ओर आगे जा सकते हैं.
- पंजाबी बाग से आने वाले मोटर चालक पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड तक दाएं मुड़ें उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तुरा मंडी-नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें और छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें. वहां से ढांसा स्टैंड पहुंचने के बाद बाएं मुड़ें और नजफगढ़ ढासा रोड जाफरपुर कलां गांव तक आगे बढ़ते हुए रावता मोड़ पर बाएं मुड़ें और दौराला रोड से होते हुए उजवा गांव और वहां से दौरल्ला बॉर्डर तक पहुंचने के बाद आप झज्जर, गुरूग्राम, रोहतक व उससे आगे बढ़ सकते हैं.
- पंजाबी बाग से आने वाले मोटर चालक पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड आगे बढ़ने के बाद दाएं मुड़ें और उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़ फिर तुरा मंडी से नजतगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें. उसे बाद छावला स्टैंड से नजफगढ़ छावला रोड झटिकरा मोड़ पर दाएं मुड़ें झटिकरा गांव से बाएं मुड़ने के बाद झटिकरा बॉर्डर झज्जर, गुरुग्राम, रोहतक (हरियाणा) की ओर आप पहुंच सकते हैं.
- धौला कुआं की ओर से आने वाले और गुरुग्राम की ओर जाने वाले यातायात को रजोकरी अंडर फ्लाईओवर से यू-टर्न के माध्यम से द्वारका लिंक रोड की ओर और समालखा टी-प्वाइंट से बाएं मुड़कर कापसहेड़ा बॉर्डर की ओर जाने के साथ-साथ कापसहेड़ा चौक से बिजवासन नजफगढ़ रोड की ओर मुड़ें और बझघेरा बॉर्डर की ओर आगे बढ़ें.
- एनएच 8 पर गुरुग्राम की ओर से आने वाले यातायात को इफको चौक और शंकर चौक से एमजी रोड लेने की सलाह दी गई है.
- कापसहेड़ा बॉर्डर से आने वाले यातायात को कापसहेड़ा चौक से होते हुए समालखा-टी-प्वाइंट की ओर आगे बढ़ने के बाद एनएच-8 की ओर दाएं मुड़ना होगा.
- नजफगढ़ से मालवाहक वाहनों को नजफगढ़ बिजवासन रोड पर कापसहेड़ा चौक की ओर जाने की इजाजत नहीं है.
- नजफगढ़ की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को बजघेड़ा बॉर्डर और कापसहेड़ा बॉर्डर की ओर आगे बढ़ने की इजाजत है.
जरूरत होने पर यहां से भी ले सकते हैं सहायता
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे धैर्य रखें. यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पाल करें. इसके अलावा, किसी तरह की समस्या होने पर दिल्ली पुलिस की से वेबसाइट पर जाकर भी आप सहायता ले सकते हैं.
- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in
- फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic
- ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic
- इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic
- व्हाट्सएप नंबर 8750871493
- हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444