Delhi News: किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर केंद्रीय दिल्ली (Delhi) में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. उधर, ऐतिहासिक लालकिला परिसर को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. एएसआई (ASI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल लाल किला को सुरक्षा कारणों से सोमवार देर रात अचानक सील कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि आगे इसे विजिटर्स के लिए कब खोला जाएगा, यह सुरक्षा एजेंसियों पर निर्भर करेगा.
आठ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद
किसानों के दिल्ली की ओर कूच करने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर एक या उससे अधिक प्रवेश व निकासी गेट मंगलवार को सुबह बंद कर दिए गए. हालांकि, ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य गेट के जरिए प्रवेश और निकासी की अनुमति दी गयी है. पुलिस प्राधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट बंद कर दिए गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई स्टेशन - राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर भी मंगलवार को एक गेट बंद कर दिया गया है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं को बंद करने के लिए कई चरणों में अवरोधक लगाने के अलावा पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की भारी तैनाती की गयी है.
किसानों के मुद्दे पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, की ये अपील
पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च में शामिल युवाओं के एक समूह ने मंगलवार को अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. कुछ किसानों ने ट्रैक्टर की मदद से सीमेंट के अवरोधक हटाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा बैरिकेड से दूर रहने की अपील के बावजूद, कई युवा पीछे नहीं हटे और बैरिकेड के ऊपर खड़े रहे. उन्होंने बताया कि जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोहे का बैरिकेड तोड़ दिया और उसे घग्गर नदी के पुल से नीचे फेंकने की कोशिश की, तो पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले छोड़े.