Delhi News: दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में कथित तौर पर परेशान किए जाने के बाद शनिवार को एक 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या (Girl suicie Case) का प्रयास किया. इस घटना के बाद पीड़ित लड़की को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में लड़की का उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी और घर भेज दिया. इस मामले में लड़की की ओर से अपने कॉलेज के एक साथी के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज (FIR) कराई गई है. लड़की की ओर से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 



दिल्ली पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस ने अलग से टीम भी गठित की है. 


पीड़ित लड़की का आरोप- सीनियर्स करते हैं परेशान


बता दें कि मालवीय नगर इलाके के एक पीजी में रहने वाली 18 साल की छात्रा ने सीनियर्स की प्रताड़ना के चलते कलाई काटकर खुदकुशी का प्रयास किया था. पीड़ित छात्रा का आरोप हे कि वो पिछले 1 साल से काफी परेशान चल रही है. इसकी वजह से वह कई बार कॉलेज भी नहीं जाती. शनिवार दिन में वो कॉलेज के नजदीक के पार्क में चली गई. वहां कुछ देर बैठी और फिर ब्लेड से कलाई काट ली. जब बेहोशी छाने लगी तो छात्रा पीजी में अपने रूम में गई और पट्टी बांधी. फिर मंदिर गई और जब हालत बिगड़ने लगी तो मदन मोहन मालवीय अस्पताल पहुंची. जहां उसने पहले बहाना बनाया, लेकिन डॉक्टरों के पूछने पर उसने बताया कि खुद कलाई काटी है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Delhi: 'सीएम आवास विवाद की फाइलें रखें सुरक्षित', दिल्ली के LG का मुख्य सचिव को आदेश