IGI Aiport Security: दिल्ली से मुंबई जा रही महिला यात्री यशी सिंह  को IGI एयरपोर्ट पर  22 जिंदा और 1 खाली कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया है. इस बात की पुष्टि डीसीपी एयरपोर्ट ने की है. बताया जा रहा है कि इस मामले में कुल 19 लाइव राउंड और 4 इस्तेमाल किये हुए कारतूस बरामद किये गए हैं. 


जिस महिला के पास से ये कारतूस बरामद हुए हैं उसका पूरा परिवार एक साथ यात्रा कर रहा था. पिता, जो यूपी राज्य जीएसटी में हैं, उनका कहना है कि उनके पास इसका वैध लाइसेंस है और गोला-बारूद उन्हीं के हैं. उनके इस दावे को वरिफाई किया जा रहा है. फिलहाल, 25आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. 


IGI एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश महाला से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपने पूरे परिवार के साथ IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से 1 जुलाई की सुबह 09:25 बजे की फ्लाइट से मुंबई जाने वाली थी. चेक-इन प्रक्रिया के दौरान, लगेज की स्क्रीनिंग में संदिग्ध इमेज नजर आने पर CISF की टीम ने उनके लगेज की तलाशी ली, जिसमें पुलिस 19 जिंदा और 4 इस्तेमाल सहित कुल 23 कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में वे इन कारतूस को विमान में ले जाने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाई. हालांकि, यूपी में GST में कार्यरत महिला के पिता ने बताया कि उनके पास उन कारतूसों के लाईसेंस हैं, और वो उनके ही हैं. जिसकी सत्यता की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.


27 जून को भी मिले थे 6 कारतूस


इससे पहले 27 जून को दिल्ली से दुबई जा रहे 43 वर्षीय अमरीश बिश्नोई नाम के एक हवाई यात्री के पास से भी 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. उस मामले में भी पुलिस ने बरामद कारतूस को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि आरोपी के पास पिस्टल का ऑल इंडिया लाईसेंस था, लेकिन उनके बरामद कारतूसों को विमान में साथ ले जाने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था. इस मामले में भी CISF ने लगेज स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध इमेज नजर आने पर उनके बैग की तलाशी ली थी, जिसमें 6 कारतूस बरामद किए गए थे.


यह भी पढ़ें: Hanuman Temple Demolished In Delhi: 'लोगों की आस्था न खेलें एलजी साहब' मंत्री आतिशी बोलीं- हमने आपसे...