दिल्ली कैंट बोर्ड अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला से छेड़छाड़, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Delhi Cantonment Board Hospital: दिल्ली कैंट बोर्ड अस्पताल के आईसीयू में महिला मरीज से छेड़छाड़ की यह घटना उस समय की है, जब उसका तीमारदार बाहर गया हुआ था. पुलिस ने दर्ज की एफआईआर.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली के कैंट बोर्ड अस्पताल से एक महिला मरीज से छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, आरोपी मौके से फरार है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कैंटोनमेंट बोर्ड अस्पताल में एक नर्सिंग स्टाफ ने 27 वर्षीय एक महिला मरीज को कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ. इतना ही नहीं उसने वॉशरूम में उसे बंद कर दिया.
आरोपी अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ
यह घटना उस समय हुई जब वह आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में थी. एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ, जो रात की ड्यूटी पर था, ने वॉशरूम में कथित तौर पर उसके साथ अनुचित हरकतें की और उसे अंदर बंद कर दिया.
मुकदमा दर्ज
यह घटना बुधवार देर रात 1 बजकर तीस मिनट की है. जब मरीज का तीमारदार बाहर गया हुआ था. अधिकारी ने कहा कि महिला ने अपने पति को कर्मचारियों के दुर्व्यवहार के बारे में बताया और इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि पीड़िता की काउंसलिंग की गई और उचित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
Delhi Weather Update: दिल्ली में आज बारिश की संभावना, IMD का येलो अलर्ट, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम