Delhi News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) शुक्रवार को छात्रों के बीच मामूली विवाद को लेकर युद्ध के मैदान (Fierce fight between senior and junior students) में तब्दील हो गया. इस घटना को लेकर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो (Viral video) में साफ दिखाई दे रहा है कि छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूसे चले हैं. नोएडा पुलिस (Noida Police) पूरे मामले की जांच में जुटी है. यह घटना दनकौर थाना क्षेत्र की है. 


इस घटना को लेकर कोतवाली दनकौर पुलिस का कहना है कि इस मामले शिकायत नहीं मिली है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है दोनों गुटों को समझाकर समझौता करा दिया गया है. पुलिस सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आवश्यक करवाई करने की बात कह रही है.



मामूली बात पर चले लात-घूसे


सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो में दो गुटों में जमकर मारपीट होने की घटना साफ दिखाई दे रही है. कुछ छात्र मिलकर एक छात्र को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. मौके पर काफी संख्या में छात्र तमाशबीन बने हुए हैं. यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल हो रहा वीडियो तीन दिन पुराना है. सीनियर और जूनियर छात्र के बीच लिफ्ट के इस्तेमाल करने को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया.


ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दनकौर प्रभारी का कहना है कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सी ब्लॉक में फस्र्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों के बीच आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो मारपीट में बदल गई. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों गुटों को समझाकर समझौता करा छात्रों को शांत करा दिया है. इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन आवश्यक कार्रवाई कर रहा है.


यह भी पढ़ें: