Delhi Fire: दिल्ली के समयपुर बादली में लगी भीषण आग, चार लोग हुए घायल
Delhi Fire: दिल्ली के समयपुर बादली में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने खबर है. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से चार लोग घायल भी हुए हैं.
Delhi News: दिल्ली के समयपुर बादली (Samaypur Badli) में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने खबर है. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से चार लोग घायल भी हुए हैं. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर समयपुर बादली के अंबे गार्डन में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके तुंरत बाद आग बुझाने के लिए 10 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक सूचना में चार लोगों के घायल होने की खबर है. आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
बाराखंबा रोड पर कनॉट प्लेस पर लगी थी आग
इससे पहले 15 जुलाई को दिल्ली के बाराखंबा रोड पर कनॉट प्लेस के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मची थी. आग काफी भीषण थी, जो इमारत की 9वीं मंजिल पर लगी थी. आग की सूचना पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 21 गाड़ियों समेत 70 फायरकर्मी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कमायाबी पाई.
बारिश की वजह से आग बुझाने में दिक्कत
बता दें, बारिश की वजह से आग बुझाने में फायरकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चूंकि आग इमारत में अंदर की तरफ लगी थी इससे बारिश का असर आग पर नहीं हो रहा था. हालांकि इससे आग फैलने से भी बची. जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, वह बेसमेंट, ग्राउंड और ऊपर 10 मंजिल तक बना हुआ था. 2 घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि इस इमारत में ज्यादातर फाईनेंस से संबंधित ऑफिस हैं. लेकिन शनिवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बिल्डिंग में ज्यादा लोग नहीं थे. इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना थी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: पालम मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुई पार्किंग की सुविधा, दूर से आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत