Delhi Budget 2023: कैलाश गलहोत ने पहली बार विधानसभा में पेश किया आउटकम बजट, कहा- 'इस बार भी रहा सरकार का परफर्मेंस अच्छा'
Delhi Outcome Budget Update: दिल्ली के 83 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी लग चुके हैं. दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में देशभक्ति का पाठ्यक्रम शुरू किया गया.
![Delhi Budget 2023: कैलाश गलहोत ने पहली बार विधानसभा में पेश किया आउटकम बजट, कहा- 'इस बार भी रहा सरकार का परफर्मेंस अच्छा' Finance minister Kailash Galhot presented Delhi Outcome Budget 2023 in assembly first time Know whats he said Delhi Budget 2023: कैलाश गलहोत ने पहली बार विधानसभा में पेश किया आउटकम बजट, कहा- 'इस बार भी रहा सरकार का परफर्मेंस अच्छा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/988016ee4e635a5d1bee672ed2856ae61679297656151645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Budget 2023: दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot ) ने सोमवार को विधानसभा में आउटकम बजट (Delhi Outcome Budget) पेश किया. आउटकम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सबसे पहले आउटकम बजट की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि हम अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखते हैं. हमारी सरकार हर प्रमुख स्कीम को दो इंडिकेटर के जरिए ट्रैक करती है. आउटपुट इंडिकेटर और आउटकम इंडिकेटर. इस बार कुल 1,01,136 इंडिकेटर के जरिए हमने अपनी योजनाओं को ट्रैक किया.
शिक्षा में सीबीएससी बोर्ड 10वी और 12वी का रिजल्ट अच्छा रहा. साल 2021-22 में 12वीं में 98 प्रतिशत परिणाम रहा. 10वीं कक्षा का परिणाम 97 प्रतिशत रहा. दिल्ली के 83 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी लग चुके हैं. सभी स्कूल में देश भक्ति का पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। साल 2022-23 में 11 नए स्कूल और स्पेशलाइज्ड स्कूल जोड़े गए। बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम में 2 लाख छात्रों को जो ₹2000 की सीड मनी दी गई. सीड मनी देने की वजह से 40,000 से ज्यादा नई बिजनेस आइडियाज सामने आये.
हर रोज 21000 लोग मोहल्ला क्लिनिक का उठाते हैं लाभ
वित्त कैलाश गहलोत ने कहा कि 515 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली में चल रहे हैं. हर रोज औसतन 21,000 से ज्यादा मरीज इलाज कराने यहां आते हैं। दिल्ली सरकार के 38 अस्पतालों में प्रतिदिन 63,000 मरीजों ने आईपीडी में और 99 हजार मरीजों ने ओपीडी का स्वास्थ्य लाभ उठाया. दिल्ली आरोग्य कोष योजना 2414 में लोगों ने निशुल्क इलाज कराया। इसी के तहत निजी केंद्र पर 63 रेडियोलॉजिस्ट टेस्ट की सिफारिश की गई. बता दें कि अब तक आउटकम बजट और जनरल बजट पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया पेश करते रहे हैं. इस बार दिल्ली शराब घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी और जेल जाने की वजह केजरीवाल सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पहली बाद बजट पेश किया है. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी दी कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी हुई है. साल 2021-22 के मुकाबले इस साल 14.18% प्रति व्यकित आय में बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2022-23 में 3,89,529 से बढ़कर 4,44,768 रुपए हुए.
यह भी पढ़ें: Delhi High Court से मिली आसिफ मोहम्मद खान को जमानत, MCD चुनाव के दौरान इस वजह से दर्ज हुई थी FIR
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)