Noida News: नोएडा में आने वाले दिनों में रोजगार (Employement) की संभावना बढ़ने वाली है. यहां जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) के पास फिनटेक सिटी (Fintech City) तैयार की जाएगी जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. फिनटेक सिटी को पहले सेक्टर 13 में बनाने पर बात चल रही थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि इसे सेक्टर 11 में बनाया जाएगा. दरअसल, इसके लिए सर्वे कराया गया. जिसमें सबसे ज्यादा निवेशकों को फिनटेक सिटी बनाने के लिए सेक्टर 11 भाया.
फिनटेक सिटी को 800 एकड़ में विकसित किए जाने की योजना है. इसमें चरणबद्ध तरीके से काम होगा. पहले चरण में 250 एकड़ पर काम किया जाएगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया कंपनी को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है जिसने अपनी DPR यानी परियोजना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है.
कनेक्टिवट की वजह सेक्टर 11 बना निवेशकों की पसंद
जहां तक कनेक्टिविटी की बात करें तो फिनटेक सिटी से एयरपोर्ट जाना बहुत आसाना होगा क्योंकि दोनों के बीच की दूरी केवल आठ किलोमीटर होगी. यहां से वाहन भी आसानी से उपलब्ध होंगे. इस परियोजना के 2034 तक पूरा करने प्लानिंग है. पहला फेज 2027, दूसरा 2030 और तीसरा 2034 तक पूरा कर लिया जाएगा.
फिनटेक सिटी में होंगी ये सुविधाएं
नोएडा में नॉर्थ इंडिया की पहली फिनटेक सिटी बन रही है. फिनटेक सिटी में ग्रीन बेल्ट, पार्क और सड़कें होगी. इसके अलावा कमर्शियल प्लॉट भी होंगे जिन्हें खरीदा और बेचा जा सकेगा. जिस कंपनी को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है उसने अब तक देश के कई शहरों और विदेश में ऐसे सेंटरों पर स्टडी की है. उस अध्ययन के आधार पर फिनटेक सिटी को विस्तार दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यहां कई कंपनियों के दफ्तर होंगे जिसके लिए उन्हें जमीन आवंटित की जाएगी. इसके लिए क्राउड फंडिंग, डिजिटल मनी, स्टॉक एक्सचेंज, बीमा कंपनियों, ऑनलाइन बैंकिंग जैसी परियोजनाओं के लिए जमीन दी जाएगी. कंपनियों के शुरू होने पर रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BJP की सीटों को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'आज शर्त इस बात की लग रही है कि...'