Delhi: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस रवाना
IGI airport: आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर गंभीर मामलो में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) थाने की पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अजीबोगरीब मामला दर्ज किया है. ताजा मामले में एक इंटरनेशनल फ्लाइट में सवार होकर दिल्ली आ रही एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि फ्लाइट में सवार एक यात्री ने नशे की हालत में उनके ऊपर पेशाब कर दिया था. इस मामले में महिला की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने धारा 294, 354, 509, 510, 23 एयरक्राफ्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है.
अब इस मामले में दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया की एयरलाइंस में उस समय जो क्रू मेम्बर्स थे, उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे. अब तक एयरलाइंस से जुड़े 4 लोगों को पुलिस ने नोटिस भेजा है. इन लोगों को पुलिस ने बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है. इसके बाद दूसरे राउंड में उस पीड़ित महिला के आसपास के यात्रियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. इस मामले में अगर आज आरोपी शेखर मिश्रा जांच में सहयोग करता या ट्रेस नहीं होता तो दिल्ली पुलिस उसके ख़िलाफ LOC जारी कर देगी. ताकि वो देश छोड़कर भाग न सके.
इस मामले में आईजीआई थाना पुलिस का कहना है कि यह मामला 26 नवंबर का है. मामला यह है कि एक महिला यात्री न्यूयार्क से एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली आ रही थी. इस दौरान फ्लाइट में नशे की हालत में एक यात्री ने बुजुर्ग महिला के ऊपर ही पेशाब कर दिया था. महिला का आरोप है कि केबिन क्रू के स्टाफ ने भी उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई नहीं कि और उनकी सहायता के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा.
गंभीर मामलों में केस दर्ज
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने एयर इंडिया से शिकायत की थी. इसके आधार पर आईपीसी की धारा 294, 354, 509, 510 और 23 विमान नियमों के तहत मामला दर्ज है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ अश्लील हरकत करने, महिला की मान को भंग करने और सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार करने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया गया है.
NCW ने की टाटा समूह के चेयरमैन से हस्तक्षेप की मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में एयर इंडिया के अध्यक्ष को पत्र लिख कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है. पीड़ित महिला ने इस घटना को लेकर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखर को भी पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केबिन क्रू इस तरह की संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय नहीं था. उन्हें काफी देर तक क्रू मेंबर का इंतजार करना पड़ा.
आरोपी यात्री की उड़ान पर एयर इंडिया ने लगाए 30 का बैन
बता दें कि इस मामले में एयर इंडिया ने बुधवार को जानकारी दी कि आरोपी यात्री पर 30 दिनों के लिए उड़ान प्रतिबंध लगा दिया है. मामले की जांच के लिए एक इंटरनल पैनल का गठन किया गया है. जो इस पूरे मामले की जांच कर पता लगाएगी कि स्थिति संभालने में विमान कर्मियों से क्या कोई गलती हुई थी. वहीं, विमानन नियामक डीजीसीए ने घटना पर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है. डीजीसीए ने कहा है कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Forecast: सर्दी से कराह रही दिल्ली- NCR में कब बारिश सितम ढा सकती है, मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी