FIR against Hindu Rashtra Panchayat Organizers:  दिल्ली दंगे के ​तीन साल बाद रविवार को हिंदू राष्ट्र पंचायत (Hindu Rashtra Panchayat ) के नेताओं ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली को देश का पहला हिंदू राष्ट्र जिला बनाने की मांग की थी. पंचायत के नेताओं का बयान सामने आने के बाद दिल्ली बीजेपी ने खुद को इससे अलग कर लिया था. अब दिल्ली में हिंदू राष्ट्र पंचायत के आयोजकों (Hindu Rashtra Panchayat Organizers) के खिलाफ केस (FIR) दर्ज कर लिया गया है. 


दिल्ली पुलिस (elhi Police) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक हिंदू राष्ट्र पंचायत के आयोजकों पर बगैर इजाजत कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंचायत के आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत केस दर्ज किया गया है. दरअसल, कार्यक्रम के दौरान हिंदू राष्ट्र के नेताओं ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली को देश का पहला हिंदू राष्ट्र जिला बनाने की मांग की थी. इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों से अल्पसंख्यकों को अपनी संपत्ति बेचने या किराए पर नहीं देने की भी अपील की थी. 


कुछ लोगों को शिवास्त्र धारण कराया गया


दूसरी तरफ यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल का कहना है कि उन्होंने कार्यक्रम के लिए 10 दिन पहले ही पुलिस को पत्र भेजकर सूचना दी थी. बता दें कि बीजेपी नेता जय भगवान गोयल ने साल 2020 में दिल्ली दंगे की चपेट में आए उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र को देश का पहला हिंदू राष्ट्र जिला बनाने का आह्वान किया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हिंदू राष्ट्र पंचायत में शामिल लोगों में से कुछ को शिवास्त्र धारण कराया गया था। इसके अलावा, भीम आर्मी की नेशनल स्पोक्सपर्सन माही जाटव ने अब यूनाईटेड हिंदू फ्रंट के लिए काम करने का प्रण लिया। कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम, जय हिंद, भारत माता की जय, जय श्रीराम के जयकारे भी लोगों ने लगाए. 



यह भी पढ़ें: Delhi Politics: यमुना सफाई का काम पूरा होने से पहले क्रेडिट लेने की होड़, सौरभ भारद्वाज बोले- 'अपने काम पर ध्यान दें LG'