FIR Against Parvesh Verma: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, बीजेपी उम्मीदवार पर आरोप है कि उन्होंने जनता में जूते बांटे हैं जो कि आचार संहिता के नियमों के खिलाफ है. एफआईआर दर्ज करने के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा था. 


जानकारी मिल रही है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्नंग अफसर ने पुलिस को निर्देश दिया था कि जूते बांट कर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर केस दर्ज किया जाए. यह पत्र मंदिर मार्ग थाने के प्रभारी को लिखा गया था.


चुनाव आयोग की चिट्ठी में क्या?
चुनाव आयोग ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के SHO को जो चिट्ठी लिखी थी, उसमें कहा गया था, "डॉ. रजनीश भास्कर ने व्हाट्सएप के जरिए एक शिकायत की है जिसमें कहा गया है कि बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, मंदिर मार्ग, पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांट रहे हैं. शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं, जिनमें प्रवेश साहिब सिंह वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे हैं. वीडियो और शिकायत आपको सुबह 10:36 बजे आपके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर नीचे हस्ताक्षरकर्ता द्वारा पहले ही भेज दी गई थी."


'जरूरतमंदों को सामान देना अपराध नहीं'
दरअसल, प्रवेश वर्मा को वाल्मीकि मंदिर परिसर में लोगों को जूते बांटते देखा गया था. इसके कई वीडियो सामने आए थे जिसमें प्रवेश वर्मा महिला वोटर्स को जूते दे रहे थे. इसको लेकर प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने दावा किया है कि यह कोई अपराध नहीं है. समर्थकों का कहना है कि अगर प्रवेश वर्मा जरूरतमंद महिलाओं को सामान दे रहे हैं, तो यह अपराध की श्रेणी में नहीं आ सकता.


वहीं, उन्होंने यह भी दावा किया है कि जिस समय प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को जूते पहनाए, तब तक वह उम्मीदवार नहीं थे क्योंकि यह मामला उनके नामांकन फॉर्म भरने से पहले का है. प्रवेश वर्मा नामांकन दर्ज करने के बाद आधिकारिक तौर पर बीजेपी उम्मीदवार बने हैं.


प्रवेश वर्मा की पत्नी ने क्या कहा?
स्वाति सिंह वर्मा ने पति प्रवेश वर्मा द्वारा महिलाओं को जूते पहनाए जाने पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि प्रवेश वर्मा महिलाओं का सम्मान करते हैं. 


यह भी पढ़ें: AAP ने बीजेपी प्रवक्ता पर पूर्वांचलियों को अपमानित करने का लगाया आरोप, प्रदर्शन का ऐलान