Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की शिकायत के बाद एक परफ्यूम ब्रांड पर एफआइआर दर्ज की है. इस परफ्यूम ब्रांड पर विज्ञापन के जरिये रेप की मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पिछले सप्ताह इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की थी.
सूचना मंत्रालय को लिखा पत्र
स्वाति मालीवाल के अनुसार उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को भी पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी. इसके बाद मंत्रालय की तरफ से निर्देश दिया गया कि विज्ञापन को ऑफ एयर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए. आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर परफ्यूम ब्रांड के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात की, जिसमें आरोप लगाया गया कि ब्रांड के विज्ञापन में सामूहिक बलात्कार कल्चर को बढ़ावा दिया.
इस एक्ट के तहत मामला दर्ज
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से शिकायत करने के बाद पुलिस ने उस परफ्यूम ब्रांड पर महिला विरोधी मामले में आईटी एक्ट की धारा 67 जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने की सजा है, के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. स्वाति मालीवाल ने उम्मीद जताते हुये परफ्यूम कंपनी के मालिकों के साथ-साथ टेलीविजन पर इस आपत्तिजनक विज्ञापन बनाने और प्रकाशित करने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवायी की बात की.
Delhi News: सरकारी जमीन पर बने प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ाने पर सख्ती, DoE ने दिया यह आदेश