Delhi News: साउथ वेस्ट दिल्ली स्थित एक स्कूल में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. इस घटना के बाद स्कूल परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर स्कूल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सभी छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि आग मीटर बोर्ड से शुरू हुई थी और फिलहाल उस पर काबू पा लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं 12 अप्रैल को दिल्ली सादिक नगर के द इंडियन स्कूल बम से उड़ा देने का ई-मेल आया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस के बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने स्कूल को खाली करा दिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन राउंड की जांच की थी. जांच के बाद साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने इसे एक फर्जी कॉल बता दिया.
5 अप्रैल को संस्कृति स्कूल में भी लग गई थी आग
इससे पहले 5 अप्रैल को भी दिल्ली के संस्कृति स्कूल में आग लगने की घटना सामने आई थी. चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. आग की वजह से उठे धुएं से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अंडरग्राउंड चैंबर में काम कर रहा मजदूर बेहोश हो गया था. डीएफएस कर्मियों ने उसे बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया था. संस्कृति स्कूल में दोपहर के समय एसी प्लांट में गैस लीक की सूचना सामने आई थी. इस दौरान आग और धुएं की वजह से स्कूल परिसर में काम कर रहा मजदूर बेहोश हो गया था.