(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Fire: दिल्ली के गांधी नगर में फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची कई फायर टेंडर
दिल्ली के गांधी नगर में आग की सूचना मिलते ही कई दमकल की गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के गांधी नगर (Gandhi Nagar) फर्नीचर मार्केट में भीषण की लगने की घटना सामने आई है. पीसीआर कॉल के जरिए इस घटना की सूचना मिलते ही कई फायर टेंडर (Fire Tender) को मौके के लिए रवाना कर दिया. दिल्ली फायर सेवा विभाग के दमकलकर्मियों की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चला है.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के मुताबिक, "शनिवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर एक कॉल आई. कॉलर ने गांधी नगर फर्नीचर मार्केट में आग लगने की सूचना दी. सूचना के आधार पर फायर स्टेशन से तत्काल चार दमकल गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया. आग पर काबू पाने का काम करीब एक घंटे तक जारी रहा. काफी जद्दोजहद के बाद सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने की वजह के बारे में बताया कि शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है."
VIDEO | Fire breaks out at a furniture market in Delhi's Gandhi Nagar. More details are awaited. pic.twitter.com/4OHYh5yFwc
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2024
बता दें कि पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर बाजार में एक इमारत में 19 अक्टूबर 2023 को भी आग लगने की घटना हुई थी. उस मामले में आग सुबह 9 बजे लगी थी. अक्टूबर की घटना में कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया घटना के बारे में बताया था कि आग इमारत के तहखाने में लगी थी, जहां कुछ मशीनें रखी हुई थीं.