Delhi Fire: दिल्ली पुलिस मेट्रो यूनिट में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा
Delhi Fire News: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में पुलिस की मेट्रो यूनिट में आग लगने से अफरातफरी मच गई. गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर फायरकर्मियों ने काबू पा लिया.
Delhi Metro Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास दिल्ली पुलिस मेट्रो यूनिट (Delhi Metro) के दफ्तर में बीती रात भीषण आग (Fire News) लगने की घटना सामने आई. सूचना मिलने के बाद तत्काल आग पर काबू पाने के लिए दिल्ली दमकल केंद्र से 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
दिल्ली फायर सेवा विभाग के एक अफसर के मुताबिक आग लगने वाली जगह पर फायर कूलिंग का काम चल रहा है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने सूचना नहीं है. आग नियंत्रित होने के बाद दिल्ली पुलिस और मेट्रो कर्मियों ने राहत की सांस ली.
#WATCH | Delhi: A fire broke out at the Delhi Police Metro Unit office near Kashmiri Gate late last night. 12 fire engines reached the spot and brought the fire under control; cooling work is currently underway: Delhi Fire Service pic.twitter.com/YRys2ZwURU
— ANI (@ANI) June 1, 2024
सात बच्चों की मौत
दिल्ली में भीषण गर्मी की घटनाओं के बीच आग की घटनाओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. 25 मई को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगी थी. आग की इस घटना में अभी तक सात बच्चों मौत हुई थी. शुरुआती जांच में स्थानीय लोगों ने बेबी केयर सेंटर के संचालक पर लापरवाही पर आरोप लगाया था. थाना पुलिस और दिल्ली फायर सेवा विभाग इस मामले की जांच में जुटी है.
उसी दिन पूवी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक चार मंजिला भवन में भी आग लगी थी. आग की घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. जबकि दमकल कर्मियों बचाव कार्य के दौरान 12 लोगों को चौथी मंजिल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.
एक्शन में दिल्ली पुलिस, विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज