Delhi Metro Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास दिल्ली पुलिस मेट्रो यूनिट (Delhi Metro) के दफ्तर में बीती रात भीषण आग (Fire News) लगने की घटना सामने आई. सूचना मिलने के बाद तत्काल आग पर काबू पाने के लिए दिल्ली दमकल केंद्र से 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. 


दिल्ली फायर सेवा विभाग के एक अफसर के मुताबिक आग लगने वाली जगह पर फायर कूलिंग का काम चल रहा है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने सूचना नहीं है. आग नियंत्रित होने के बाद दिल्ली पुलिस और मेट्रो कर्मियों ने राहत की सांस ली. 






सात बच्चों की मौत 


दिल्ली में भीषण गर्मी की घटनाओं के बीच आग की घटनाओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. 25 मई को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लगी थी. आग की इस घटना में अभी तक सात बच्चों मौत हुई थी. शुरुआती जांच में स्थानीय लोगों ने बेबी केयर सेंटर के संचालक पर लापरवाही पर आरोप लगाया था. थाना पुलिस और दिल्ली फायर सेवा विभाग इस मामले की जांच में जुटी है. 


उसी दिन पूवी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक चार मंजिला भवन में भी आग लगी थी. आग की घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. जबकि दमकल कर्मियों बचाव कार्य के दौरान 12 लोगों को चौथी मंजिल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. 


एक्शन में दिल्ली पुलिस, विदेशी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज