Delhi Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के आईटीओ (ITO) के पास विकास भवन में आग (Vikas Bhawan Fire) लगने की सूचना है. आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायरकर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है. आग किस वजह से लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है. आग लगने की घटना की वजह से मौके पर अफरातफरी की स्थिति है. फायर विभाग की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती सूचना के आधार पर आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. फायर विभाग की तीन गाड़ियों ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
आग दिल्ली सरकार के फॉरेस्ट विभाग के रिकॉर्ड रूम में लगी है, जिसकी वजह से वहां की फाइल, कंप्यूटर आदि जलकर खाक हो गए. गनीमत यह रही कि आज ईद का पर्व होने की वजह से छुट्टी का दिन था, इसलिए कोई स्टाफ कार्यालय में मौजूद नहीं था. यही वजह भी रही की आग में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है. दो दिन पहले 17 अप्रैल 2023 को इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के हेडक्वार्टर में भी आग लगी थी. आग शाम के समय सवा छह बजे के करीब लगी थी. उस समय पांच फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया था. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. लोधी रोड एरिया स्थित इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स हेडक्वार्टर की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी.
4 साल पहले भी लगी थी विकास भवन में आग
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आईटीओ के नजदीक मौजूद विकास भवन के छठे फ्लोर पर 11 मार्च 2019 को भी आग लगने की घटना हुई थी. चार साल पहले की घटना में तत्काल दमकल की पांच गाडियां भेजी गईं थी. तत्कालीन चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया था कि आग पर काबू पा लिया गया है. उस समय गर्ग ने बताया था कि एयर कंडीशनर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग लगी थी. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.