Delhi Fire News: पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार को एक कार्यालय में आग (Fire) लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दमकल की पांच गाड़ियों का आग बुझाने के लिए भेजा गया और जल्द ही उन्होंने इसपर काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान एक दमकल कर्मी घायल हो गया. अधिकारियों ने कहा कि कार्यालय के अंदर दो महिलाएं बेहोश मिलीं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.


दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजकर 13 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और बताया गया कि कार्यालय के अंदर कुछ लोग मौजूद हैं. गर्ग ने कहा कि राज सिंह नामक दमकल कर्मी के हाथ पर चोट आई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. आग लगने का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है.


जनकपुरी ईस्ट बी 1 मार्केट स्थित दफ्तर में लगी भीषण आग
 
जानकारी के अनुसार दिल्ली के जनकपुरी ईस्ट में एक दफ्तर में अचानक भीषण आग लगने से कई लोग फंस गए. दफ्तर में लगी आग के बाद मौके पर कुल 5 दमकल गाड़ियां पहुंची जनकी मदद से आग पर काबू पर लिया गया है. जनकपुरी ईस्ट बी 1 मार्केट स्थित दफ्तर में लगी करीब 11 बजे आग के कारण अचानक क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई, जिस वक्त आग की सूचना दमकल विभाग को मिली तो तुरंत मौके पर पांच दमकल गाड़ियों को भेजा गया और थोड़े ही समय में आग पर काबू पा लिया गया. दमकल कर्मियों ने दफ्तर में लगी भीषण आग में से दो महिला कर्मियों को बाहर निकाला है, जिन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है. 


Delhi Education News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 400 छात्रों को विश्वविद्यालयों में मिलेगा सीधा प्रवेश, ये है वजह


वहीं इस घटना में बचाव के दौरान एक दमकलकर्मी भी घायल हैं, कर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है, वहीं आग लगने के कारण लगी भीड़ को हटा दिया गया है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता करने में जुटी हुई है.  


Delhi Crime News: दिल्ली में कारोबारी से लूटपाट की कोशिश, फायरिंग कर किया घायल, पुलिस ने दर्ज की FIR