Delhi Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के साउथ कैंपस (South Campus) स्थित राम लाल आनंद कॉलेज (Ram Lal Anand College) के ऑडिटोरियम में मंगलवार को आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 5.55 बजे की है.
इससे पहले दिल्ली में ही पीरागढ़ी चौक के समीप एक विवाह भवन में रविवार सुबह आग लग गयी थी. अधिकारियों ने बताया था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
बैंक्वेट से निकल रहा था धुंआ
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया था कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे मैडेन्स क्राउन बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
पुलिस ने बताया था कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो मैडेन्स क्राउन बैंक्वेट से काफी धुआं निकल रहा था, सात अग्निशमन गाड़ियां और एक एम्बुलेंस भी तैनात की गयी थी। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया था कि जांच के दौरान यह पाया गया कि भवन के मुख्य मंच पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी.
अधिकारियों ने बताया था कि उत्तरी दिल्ली के मोरी गेट इलाके में निकोलसन रोड पर स्थित एक मकान में भी सुबह आग लगने की सूचना मिली थी.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी आग- गर्ग
गर्ग ने कहा था , ‘‘आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मिली और दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया गया. ’’
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया था कि आग एक गोदाम में लगी, जिसमें रबड़ का सामान रखा हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘आग लगते ही हमने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया. कोई हताहत नहीं हुआ है आग पर काबू पा लिया गया है. ’’ ऐसा संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली सरकार ने युवाओं के लिए बनाया रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल, जानिए क्या है इसका उद्देश्य