Ghazipur Landfill Fire: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में लैंडफिल साइट पर सोमवार को लगी भीषण आग को बुझाने का काम अब भी जारी है. घटना के 48 घंटे बाद भी कुछ-कुछ जगहों पर आग लगी हुई है. आग पर पूरी तरह काबू पाए जाने की कोशिशें की जा रही है. दमकल विभाग के मुताबिक मौके पर अब भी दो गाड़ियां मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस ने आग लगने की घटना के संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज की है.  


आग से उठने वाले धुएं से परेशान लोग


गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग को लेकर जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि "इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है. आग पर काबू पाने का काम अब भी जारी है और प्रशीतन की प्रक्रिया पूरी होने में अभी कुछ और समय लग सकता है.’’ गाजीपुर लैंडफिल साइट पर सोमवार को भयंकर आ लग गई थी जिसका धुआं वहां रहने वाले लोगों के घरों में जा रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 


पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी


पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की है. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने बताया कि इस मामले में, ‘‘भारतीय दंड संहिता की धारा 278 (स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वातावरण बनाना), 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.’’


इस साल 4 बार लग चुकी है आग


दमकल विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस साल रविवार तक विभिन्न लैंडफिल साइट पर आग लगने की कुल चार घटनाएं हुईं हैं. पिछले साल इसी अवधि में आग लगने की 16 घटनाएं हुईं थी. इन 16 में से 12 घटनाएं भलस्वा में और चार गाजीपुर में हुई थीं. वहीं, 2020 में 15 और 2019 में ऐसी 37 घटनाएं हुईं थी. 


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Cabinet Portfolio: धामी सरकार में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें- किसे मिला कौन सा मंत्रालय?