दिल्ली एनसीआर के शहर गुरुग्राम में शुक्रवार को एक घर में एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगई गई. इस आग में मकान मालिक की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मरने वाला व्यक्ति पेशे से इलेक्ट्रिशियन था और फ्रिज व एसी रिपेयरिंग का काम करता था. आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


पुलिस के अनुसार पटौदी चौक के नजदीक मनोहर नगर में एसी -रेफ्रीजेरेटर मिस्त्री संजय कुमार के घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगी है. घटना के समय संजय कुमार घर में नीचे सो रहे थे और उनकी पत्नी एवं दोनों बच्चे छत पर थे. जब एसी का कंप्रेसर फटा तो धमाके की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य भागे लेकिन वह धुंए के चलते वहां तक नहीं पहुंचे. पुलिस ने कहा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा.


Ghaziabad: गाजियाबाद में आज से अगले नौ दिनों तक पूरी तरह बंद रहेंगी मीट की दुकानें, प्रशासन ने जारी किये आदेश


आग लगने के बाद संजय कुमार का शरीर 100 प्रतिशत जल गया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस घटना को लेकर न्यू कॉलोनी थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि कमरे में घुसने में एक घंटे से अधिक समय लगा लेकिन तब तक वह पूरी तरह से जल चुका था. वहीं भीम नगर फायर स्टेशन के एक अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि एक मकान में आग लगी है और सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. जब हम आग बुझाने मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि मकान के अंदर कंप्रेसर, कूलर, एसी और फ्रिज रखे हुए थे. सिलेंडर नहीं फटा है कंप्रेसर ब्लास्ट हुआ है.